PM Surya Ghar Yojana: पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत 10 मार्च 2025 तक देशभर के 10.09 लाख घरों में सोलर प्लांट लगाए जा चुके हैं। अक्षय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी ने अपने एक्स हैंडल पर यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा कि भारत ने सौर ऊर्जा में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने 10 लाख घरों को सौर ऊर्जा से सशक्त बनाया है।

एक साल पहले शुरू हुई थी पीएम सूर्य घर योजना

1 साल पहले 13 फरवरी 2024 को सरकार ने 75,021 करोड़ रुपये के बजट के साथ इस योजना की शुरुआत की थी। इसके तहत 1 करोड़ घरों को 300-300 यूनिट मुफ्त बिजली दी जानी है।

इस योजना के तहत छत पर सोलर पैनल लगाने वाले एक करोड़ परिवारों को 15 हजार रुपये सालाना आय भी होती है। इस योजना के लिए 47.3 लाख से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया है।

सोलर प्लांट लगाने में कितना खर्च आएगा?

इस योजना में हर परिवार के लिए 2 किलोवाट तक के सोलर प्लांट की लागत का 60% सब्सिडी के तौर पर खाते में आएगा। वहीं अगर कोई 3 किलोवाट का प्लांट लगाना चाहता है तो 1 किलोवाट के प्लांट पर 40% अतिरिक्त सब्सिडी मिलेगी।

3 किलोवाट का प्लांट लगाने पर करीब 1.45 लाख रुपये का खर्च आएगा। उसमें से सरकार 78 हजार रुपये की सब्सिडी देगी। बाकी 67,000 रुपये के लिए सरकार ने सस्ते बैंक लोन की व्यवस्था की है।

बैंक रेपो रेट से सिर्फ 0.5% ज्यादा ब्याज ले सकेंगे। सोलर प्लांट लगाने के लिए क्या करना होगा? सरकार ने योजना के लिए एक राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया है। इसे लगवाने के लिए उपभोक्ता पोर्टल पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

यहां आपको अपना उपभोक्ता नंबर, नाम, पता और कितनी क्षमता का प्लांट लगवाना है जैसी जानकारी भरनी होगी। डिस्कॉम कंपनियां इन जानकारियों को वेरिफाई करेंगी और प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगी।

पोर्टल पर पहले से ही कई वेंडर रजिस्टर्ड हैं जो सोलर पैनल लगाते हैं। आप अपनी पसंद के हिसाब से कोई भी वेंडर चुन सकते हैं. पैनल लगने के बाद डिस्कॉम नेट मीटरिंग लगाएगा.

योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बिजली बिल
  • आय प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • राशन कार्ड

सोलर प्लांट लगवाने के बाद आपको सब्सिडी कैसे मिलेगी?

जब सोलर प्लांट लग जाएगा और डिस्कॉम नेट मीटरिंग लगाएगा तो उसका प्रमाण और प्रमाण पत्र पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाएगा. इसके बाद सरकार सब्सिडी की पूरी रकम डीबीटी के तहत उपभोक्ता के खाते में ट्रांसफर कर देगी.

क्या इस योजना के तहत आपको 300 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी?

1 किलोवाट का सोलर प्लांट रोजाना करीब 4-5 यूनिट बिजली पैदा करता है. ऐसे में अगर आप 3 किलोवाट का प्लांट लगाते हैं तो रोजाना करीब 15 यूनिट बिजली बनेगी. यानी महीने में 450 यूनिट.

आप इस बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं. बची हुई बिजली नेट मीटरिंग के ज़रिए वापस चली जाएगी और आपको इस बिजली के पैसे भी मिलेंगे। सरकार का कहना है कि इस बिजली से आप सालाना करीब 15,000 रुपये कमा सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H