दरअसल, हाल ही में मेट्रो मैन ई श्रीधरन को भाजपा में शामिल कराने के बाद अब पार्टी की नजर केरल की सम्मानित और दिग्गज खिलाड़ी पीटी ऊषा को भाजपा में शामिल कराने की है। मशहूर एथलीट और पूर्व ओलंपियन पीटी उषा ने केंद्र सरकार के समर्थन में ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि हमें अपनी संस्कृति और विरासत पर गर्व है और हम लोकतंत्र के सच्चे आदर्श हैं। पीटी ऊषा उन लोगों में भी शामिल थीं जिन्होंने एक्टिविस्ट ग्रेटा थनबर्ग और रिहाना की टिप्पणी की निंदा की थी। जिसके बाद बीजेपी पीटी ऊषा के बयान के बाद उनमें राजनीतिक संभावनाएं तलाश रही हैं। हालांकि उनकी तरफ से बीजेपी में शामिल होने की खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। लेकिन बीजेपी पीटी उषा को साथ लाने में उम्मीद जता रही है।
भारत सरकार की ओर से पद्मविभूषण, पद्मश्री जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार पाने वाले मेट्रो मैन के नाम से मशहूर ई श्रीधरन की नई पारी भारतीय जनता पार्टी के साथ केरल में शुरू हुई है। ई श्रीधरन ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य केरल में पार्टी को सत्ता में लाना है और पार्टी के जीतने पर वह मुख्यमंत्री पद संभालने के लिए तैयार रहेंगे। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा को इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत मिलती है तो वे राज्य को कर्ज के जाल से मुक्त कराएंगे। जहां भाजपा ने श्रीधरन को पार्टी में शामिल करा लिया है, वहीं अब उसकी नजर ओलंपियन पीटी ऊषा पर टिकी है।