शिवम मिश्रा, रायपुर. राजधानी में एक बार फिर चाकूबाजी की वारदात सामने आई है. जहां पुरानी रंजिश के कारण डायल 112 के आरक्षक पर नशे में धुत्त युवक ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया है. जिसमें आरक्षक गंभीर रूप से घायल हुआ है. हालांकि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही हमला में इस्तेमाल किए जाने वाले हथियार को भी जब्त किया है. पुलिस के साथ ऐसी वारदात सामने आने से लोगों में दहशत का माहौल है.
जानकारी के मुताबिक कल देर रात 12 से 1 बजे के आस-पास थाना डीडी नगर में आरक्षक गजेंद्र साहू रायपुरा इलाके में संचालित हरमन ढाबा किसी कार्य से गया हुआ था. इस दौरान आरोपी हर्ष शुक्ला उम्र 25 वर्ष नशे में धुत्त अपने कुछ साथियों के साथ खड़ा हुआ था. आरोपी का विवाद ड्यूटीरत आरक्षक के साथ विवाद करने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने पास रखे चाकू से आरक्षक पर जानलेवा हमला कर दिया. जिसमें आरक्षक के हाथ की नस कट गई. वारदात के तत्काल बाद आरक्षक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही आरोपी हर्ष शुक्ला पिता सुशील शुक्ला को चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया.
इसे भी पढ़ें- जैसी लिखी कविता वैसी मिली मौतः दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र समुद्र में डूबा, हुई मौत, ये है पूरा मामला…
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायपुर पश्चिम आकाश रॉव गिरिपुंजे ने बताया कि कल रात डीडी नगर थाना में पदस्थ आरक्षक के साथ घटना हुई है. आरोपी ने मामूली विवाद पर चाकू से हमला करने का प्रयास किया. आरक्षक को तत्काल भर्ती कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ गैर जमानती धाराओं में मामला दर्ज किया है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में कुछ मारपीट के मामले दर्ज हैं.
दरअसल, पिछले दिनों आरोपी हर्ष शुक्ला के खिलाफ इस ढाबे में बदमाशी करने की शिकायत पर आरक्षक गजेंद्र साहू ने ढाबे में जाकर आरोपी के साथ डाट फटकार कर उसे भगा दिया था. इसी बात की खुन्नस लेकर आरोपी ने कल आरक्षक के साथ विवाद कर उस पर हमला किया.
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक