चंडीगढ़। पंजाब सरकार राज्य से भ्रष्टाचार, ड्रग तस्करी और गैंगस्टर्स पर लगाम लगाने के लिए लगातार प्रयासरत है. इससे पहले पंजाब सरकार ने करप्शन की शिकायत के लिए नंबर जारी किया था और अब लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने शहर के निवासियों के साथ LIVE आकर एक जन शिकायत पोर्टल लॉन्च किया, जहां लोग अपनी शिकायतों की स्थिति भी ट्रैक कर सकते हैं.

लुधियाना CP कौस्तुभ शर्मा

लोगों को थानों के नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर

जन शिकायत पोर्टल पर लोगों को पहले लॉग इन करना होगा. पहले लोग अपनी शिकायतों की स्थिति जानने के लिए पुलिस थानों, पुलिस चौकियों और अधिकारियों के कार्यालयों में जाते थे, लेकिन अब लोगों को थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. पुलिस के पास पहले से ही एक ई-मेल अकाउंट ([email protected]) है, जहां लोग अपनी शिकायत और सुझाव ईमेल कर सकते हैं. लुधियाना पुलिस ने व्हाट्सएप के माध्यम से शिकायतें प्राप्त करने के लिए एक मोबाइल नंबर-7837018501 भी लॉन्च किया है. लोग इस नंबर पर ड्रग तस्करों और बदमाशों के बारे में पुलिस को बता सकते हैं.

ये भी पढ़ें: पंजाब में किसानों की खुदकुशी पर केंद्र और PAU के आंकड़े नहीं खा रहे मेल, केंद्र ने 18 साल में 1,805 तो पंजाब एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी ने बताया 9,291 सुसाइड

संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की जानकारी देने की अपील

वहीं स्वतंत्रता दिवस से पहले पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा ने लोगों से सतर्क रहने को कहा और संदिग्धों की जानकारी देने की भी अपील की. वे फेसबुक पर लुधियाना पुलिस कमिश्नर के अधिकारिक पेज पर लाइव हुए. उन्होंने कहा कि लोग किसी भी संदिग्ध गतिविधि के बारे में आपातकालीन नंबर 112 या पुलिस कंट्रोल नंबर के मोबाइल नंबर- 7837018500 और 7837018555 पर तुरंत संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: पंजाब में टीचर बनने का शानदार मौका, 4 हजार 902 भर्तियां निकलीं, शिक्षा मंत्री ने कहा अभी आगे और मिलेंगे मौके, जानिए एग्जाम डेट और टाइम

मार्च के महीने में एंटी करप्शन नंबर पंजाब सरकार ने किया था जारी

बता दें कि पंजाब को भ्रष्टाचार मुक्त राज्य बनाने के आप सरकार के बड़े वादों में से एक को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मार्च के महीने में भ्रष्टाचार विरोधी व्हाट्सएप नंबर (एंटी करप्शन नंबर) जारी किया था. मुख्यमंत्री ने हुसैनीवाला में राज्य स्तरीय समारोह में महान शहीदों शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद भ्रष्टाचार विरोधी नंबर- 950 120 0200 जारी किया था. मुख्यमंत्री बनने के बाद भगवंत मान ने कहा था कि “यदि कोई मंत्री, विधायक या अधिकारी आपसे किसी भी काम के लिए रिश्वत या कमीशन मांगता है, तो उसे ना नहीं कहें, बल्कि इसकी एक ऑडियो / वीडियो क्लिप भी बनाएं और भ्रष्टाचार विरोधी कार्रवाई लाइन को भेजें. सरकार इसकी जांच करेगी और अगर कोई दोषी पाया गया तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.”