
पश्चिमी दिल्ली के 13 थानों में शनिवारर, 15 मार्च 2025 को जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा. इस जनसुनवाई में क्षेत्र के एसीपी, डीसीपी और सीएडब्लूए सेल के अधिकारी थानों पर उपस्थित रहेंगे. स्थानीय निवासी इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं.
जनसुनवाई के समय अधिकारी शिकायत की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए मामले पर कार्रवाई करते हैं. कई मामलों में त्वरित कार्रवाई के निर्देश भी दिए जाते हैं. पश्चिमी दिल्ली जिले के 13 थानों में आज जन सुनवाई का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस दौरान, पश्चिमी दिल्ली के निवासी अपनी शिकायतों के संबंध में थाने के अधिकारियों से समय लेकर व्यक्तिगत रूप से भी संपर्क कर सकते हैं.
किन-किन थानों में होगी सुनवाई?
पश्चिमी दिल्ली में जन शिकायतों के समाधान के लिए आज 13 थानों में जनसुनवाई आयोजित की जाएगी. इनमें माया पुरी, नारायणा, इंद्र पुरी, पंजाबी बाग, मोती नगर, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, हरि नगर, जनक पुरी, तिलक नगर, विकास पुरी, ख्याला और सीएडब्लू सेल शामिल हैं. इस सुनवाई में एसीपी, डीसीपी और सीएडब्लूए सेल के अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
क्या होता है जनसुनवाई में?
जनसुनवाई में किसी भी शिकायत का समाधान शिकायतकर्ता की बात सुनने से प्रारंभ होता है. पीड़ित की शिकायत सुनने के बाद एक जांच अधिकारी नियुक्त किया जाता है. इसके साथ ही, मामले में शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए जाते हैं. कुछ मामलों में, पुलिस अधिकारी तुरंत कार्रवाई के आदेश भी जारी करते हैं. पुलिस अधिकारियों का प्रयास होता है कि समस्या का समाधान किया जा सके.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक