रेणु अग्रवाल, धार: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने 5 अक्टूबर को राजगढ़ आएंगी. इसके पहले कांग्रेस नेताओं ने जनसभा को लेकर तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है. सभा के एक दिन पहले तैयारियों का जायजा लेने मध्यप्रदेश कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह राजगढ़ पहुंचे. दोनों नेताओं ने आमसभा को लेकर बनाए जा रहे पंडाल का निरीक्षण किया और स्थानीय नेताओं से कार्यकर्ताओं के आने वाले रूट को लेकर चर्चा की.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिली जानकारी के अनुसार प्रियंका गांधी कल सुबह करीब 11.40 बजे मोहनखेड़ा जैन तीर्थ पहुंच जाएंगी. जिसके बाद राजगढ़ में मंडी गेट के सामने टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण कर राजगढ़ की मार्केटिंग सोसायटी परिसर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगी.

इंदौर और बड़वानी से आया पुलिस बल

कांग्रेस की बड़ी सभा को देखते हुए पुलिस सहित प्रशासनिक अमले की ड्यूटी भी लगाई गई है. आमसभा सहित प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम को लेकर दो एएसपी, 5 डीएसपी, 18 टीआई सहित 400 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. साथ ही सभा में आने वाली भीड़ को देखते हुए इंदौर, बड़वानी, झाबुआ से भी अतिरिक्त पुलिसबल धार को मिला है. वहीं उज्जैन से पीडीएस टीम भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुकी है. कांग्रेस नेताओं के अनुसार 50 हजार से ज्यादा लोग सभा स्थल पर उपस्थित रहेंगे.

सिंधिया और दो समर्थक मंत्रियों के खिलाफ दायर क्रिमिनल परिवाद का मामला, MP-MLA कोर्ट में हुई सुनवाई

चुनाव के पहले क्षेत्र में कांग्रेस की अंतिम बड़ी सभा

प्रियंका गांधी की सभा के माध्यम से कांग्रेस चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं को एकजुटता का संदेश देने और प्रदेश की भाजपा सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में सभा में धार के अलावा आसपास के जिलों के नेता भी आएंगे, ताकि पूरे अंचल में सभा का व्यापक असर हो सके. चुनाव के पहले पूरे क्षेत्र में कांग्रेस की अंतिम बड़ी सभा होगी. जिसमें राष्ट्रीय स्तर के नेता आ रहे हैं. अक्टूबर के दूसरे सप्ताह में आचार संहिता लगने की संभावना है. यह सभा अब जिले के लिए महत्वपूर्ण हो चुकी हैं, क्योंकि कांग्रेस की ओर से अभी तक विधानसभा चुनाव के लिए टिकटों का ऐलान नहीं किया गया है. ऐसे में चुनाव लड़ने के इच्छुक नेता भी समर्थकों के साथ पहुंचकर दावेदारी पेश करने की कोशिश करेंगे.