नई दिल्ली .  भाजपा के दो दिग्गज नेता आज राजधानी में चुनावी सभाएं करने जा रहे हैं. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आज दिल्ली में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. उनकी यह जनसभा संगम विहार में होगी. वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वी दिल्ली में जनसभा करेंगे. नई दिल्ली के मालवीय नगर क्षेत्र में जेपी नड्डा भी रोड शो करेंगे. 22 मई को प्रधानमंत्री मोदी पश्चिमी दिल्ली में जनसभा को संबोधित करेंगे.  

बता दें कि, दिल्ली उत्तरी पश्चिमी लोकसभा सीट पर रविवार को दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान ने एक जनसभा को संबोधित किया. सचदेवा ने कहा कि भाजपा हर सीट पर प्रचार कर रही है. मेगा चुनाव प्रचार अभियान रविवार को चलाया गया है.  

25 मई को दिल्ली में होंगे लोकसभा चुनाव

दिल्ली की 7 लोकसभा सीट के लिए 25 मई को वोट डाले जाएंगे. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस इस बार इंडिया गठबंधन के बैनर तले दिल्ली में मिलकर चुनाव लड़ रही हैं. कांग्रेस और’आप’  के बीच 4:3 के  हिसाब से सीटों का बंटवारा हुआ है. ‘आप’ ने नई दिल्ली , पूर्वी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, और पश्चिमी दिल्ली सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं,  कांग्रेस ने राजधानी की तीन सीटों चांदनी चौक, उत्तर-पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. दिल्ली में आप-कांग्रेस गठबंधन की मुख्य प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सातों सीटों पर चुनाव लड़ रही है.