कोंडागांव. वन मंडल दक्षिण कोंडागांव अंतर्गत वन अपराधों में मजबूत केस तैयार करने और समय साध्य चालान पेश करने से संबंधित एक दिवसीय अभियोजन कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर बिलासपुर जिला के सहायक जिला लोक अभियोजन अधिकारी चंद्रकांत पांडेय को विशेष आमंत्रित किया गया था.
कार्यक्रम का उद्देश्य वन अपराधों में मजबूत केस तैयार करना और समय साध्य चालान पेश करने से संबंधित था. जिसमें वनों में होने वाले अपराध, वनोपज की तस्करी व जंगली जानवर के शिकार से संम्बधित अपराधों पर ठोस कार्रवाई के लिए मजबूज केस तैयार कर सबूत के साथ चालान पेश कर अभियोजन करने गुण अधिकारीयों को बताया गया.
इस कार्यक्रम में उप वन मंडलाधिकारी आशीष कोटरीवार सहित समस्त वन मंडल अधिकारियों और कर्मचारियों ने भाग लिया.