भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से नवागत जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना ने मुलाकात की। उन्होंने सीएम का कुशलक्षेम जाना वहीं सीएम ने उन्हें बधाई दी। जनसंपर्क आयुक्त नियुक्त होने के बाद दीपक सक्सेना पहली बार राजधानी भोपाल पहुंचे हैं।

मध्य प्रदेश में सोमवार (8 सितंबर) को बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। 14 आईएएस अफसरों का तबादला किया गया, जिसमें 5 जिलों के कलेक्टर बदले गए। वहीं जनसंपर्क आयुक्त सुदामा खाड़े को बदलकर दीपक कुमार सक्सेना को कमान सौंपी गई। दीपक सक्सेना साल 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

ये भी पढ़ें: बैंक की नौकरी छोड़ सिविल सेवा, शिक्षा माफिया पर की सर्जिकल स्ट्राइक, जानें कौन है MP के नए जनसंपर्क आयुक्त दीपक सक्सेना

उन्होंने जनवरी 2024 में जबलपुर कलेक्टर पद का पदभार ग्रहण किया था। दीपक कुमार जबलपुर कलेक्टर से पहले संचालक, खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मप्र भोपाल और प्रबंध संचालक मप्र राज्य भंडार गृह निगम भोपाल में पदस्थ थे।

ये भी पढ़ें: MP में 14 IAS का तबादला, 5 जिलों के कलेक्टर बदले, दीपक सक्सेना बनाए गए जनसंपर्क आयुक्त, देखें लिस्ट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H