अमृतांशी जोशी,भोपाल। मध्यप्रदेश में आज से जनसेवा शिविर शुरू होने वाली है. सीएम शिवराज खुद के गृहगांव जैत से इसकी शुरूआत करेंगे. शिविर में जैत, बोरना, नारायणपुर, डोबी और सरदारनगर में पंचायतों में जाएंगे. मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शिविर में शामिल होकर हितग्राहियों से चर्चा कर सौगात देंगे.

73 सीएम राइज स्कूलों की एमपी को मिलेगी सौग़ात

मध्यप्रदेश में 2660 करोड़ रूपये की लागत के 73 सीएम राइज स्कूलों का भूमि-पूजन किया जाएगा. 29 अक्टूबर को इंदौर में बड़ा कार्यक्रम होगा. सीएम शिवराज ने कार्यक्रम को लेकर समीक्षा बैठक की. इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार करने के लिए अफ़सरों को निर्देश दिए गए. सीएम राइज स्कूलों का भूमि-पूजन कार्यक्रम बेहतर ढंग से किया जाएगा. बेहतर व्यवस्थाओं के साथ व्यापक प्रचार-प्रसार के सीएम ने निर्देश दिए हैं.

TV देखने के बाद फांसी का रीक्रिएशन: खेल-खेल में गई बच्ची की जान, इधर जन्मदिन का केक ले जाते वक्त सड़क हादसे में भाई की मौत

एमपी के स्थापना दिवस पर दिखेगी महाकाल-महालोक की झलक

मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस कार्यक्रममहाकाल महालोक की थीम होंगे. मध्यप्रदेश उत्सव के रूप में स्थापना दिवस के कार्यक्रम होंगे. प्रख्यात सिंगर शंकर एहसान लॉय बैंड के साथ ख़ास प्रस्तुति देंगे. गायक चरणजीत सिंह लोधी भी मध्य प्रदेश गान की स्पेशल प्रस्तुति देंगे. सीएम शिवराज ने समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिए. सात दिन तक गतिविधियां जन उत्सव के रूप में चलेंगी. MP के सभी सरकारी भवनों को रोशनी से सजाया जाएगा.

MP के इस जिले में फुल्की चाट पर लगा प्रतिबंध: दिवाली पर व्यापारियों का धंधा चौपट, प्रशासन से रोक हटाने की लगाई गुहार

इसके साथ ही दो नवंबर को लाड़ली लक्ष्मी सम्मेलन में 43 लाख लाड़लियां जुड़ेंगी. तीन नवंबर को स्वच्छता पर आधारित गतिविधियों का आयोजन होगा. ऐतिहासिक स्थलों महापुरुषों की प्रतिमाओं को सफ़ाई होगी. चार नंवबर को रोज़गार दिवस और एक ज़िला एक उत्पाद के तहत कार्यक्रम होंगे.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus