संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी। मुंगेली जिले के लोरमी जनपद पंचायत अंतर्गत सरईपतेरा गांव में जल निकासी का प्रबंध नहीं होने से सड़क तालाब में तब्दील हो चुकी है. अधिकारियों सहित जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान अब तक नहीं किया गया है.

सरईपतेरा गांव में घरों से निकलने वाले पानी के लिए निकासी नाली नहीं है. इससे पानी सड़क पर जमा हो जाता है. बरसात के मौसम में तो यह स्थिति और भी खराब हो जाती है. सड़क पर अधिक पानी जमा होने से यह पानी वापस लोगों के घरों में घुसने लगता है.

देखिए VIDEO-

दरअसल, जिले के जनपद पंचायत लोरमी अंतर्गत सरईपतेरा गांव में स्वच्छ भारत मिशन योजना की खुलेआम धज्जियां उड़ते हुए दिखाई दे रहा है. ग्राम पंचायत में पानी निकासी की सुविधा नहीं होने के चलते ग्रामीणों को आवागमन में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ग्राम पंचायत सरईपतेरा के वार्ड क्रमांक 6 में नाली का निर्माण नहीं होने के चलते ग्रामीणों के घरों के सामने ही घरेलू उपयोग की पानी सड़क पर भर गया है, जिसके चलते ग्रामीणों को जीवन यापन में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है.

वहीं इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने लोरमी एसडीएम को लिखित में ज्ञापन देते हुए जल्द ही समस्या का निराकरण करने की मांग की है. गांव के सड़क पर गंदा पानी जाम होने के चलते लोगो में गंभीर बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है.

इसको लेकर ग्राम पंचायत के दर्जनभर से अधिक ग्रामीणों ने बीमारी होने की संभावना व्यक्त हुए उक्त स्थल पर तत्काल नाली निर्माण कराने की मांग को लेकर एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है.

ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायत के प्रस्ताव पर मनरेगा के तहत कच्ची नाली बनाने की स्वीकृति मिल गई है, जिस पर उक्त स्थल को चिन्हांकित कर सीमांकन करने की मांग की गई है, ताकि जल्द ही कच्ची नाली का निर्माण किया जा सके. बहरहाल देखना होगा ग्रामीणों की समस्या का निराकरण कब तक होता है.

देखिए VIDEO-

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus