भोपाल. नेता अपने बयानों औऱ कारनामों के जरिए सुर्खियां बटोरने का कोई मौका नहीं छोड़ते. ऐसे ही एक नेता जी का कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

दरअसल रीवां से भाजपा सांसद जनार्दन मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में वे एक शौचालय की सीट को अपने हाथों से साफ कर रहे हैं. भाजपा सांसद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि रीवां में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत भुसुंडी में जनसंपर्क के दौरान प्राथमिक विद्यालय में बंद पड़े शौचालय की सफाई की.

भाजपा सांसद के इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने उनके इस काम को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा कि जो काम सौ या दो सौ रुपये देकर किसी मिस्त्री या सफाई कर्मचारी से कराया जा सकता था उसे सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट के लिए सांसद महोदय ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.

वैसे ये पहले नेता नहीं हैं जो प्रचार के मारे हैं बल्कि अक्सर नेता अपने हल्के फुल्के औऱ ओछे कारनामों से अपने पद के साथ साथ राजनीति का भी तमाशा बनाते रहते हैं. उसी कड़ी में भाजपा के नेता जी का ये कारनामा भी जुड़ गया है.

देखिए सांसद का वीडियो.

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=wPjE2g3zWBs[/embedyt]