जगदलपुर। पीपुल्स यूनियन फॉर सिविल लिबर्टीज (पीयूसीएल) ने जगदलपुर में 3 दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. दो दिनों के दौरान 70 लोगों का वीडियो बयान लेकर पिछले 8 से 10 महीनों में बस्तर के अलग स्थानों में फर्जी एनकाउंटर का आरोप लगाया. इसे भी पढ़ें : राजधानी में इस बार दिखेगी 7 फीट से लेकर 30 फीट तक भगवान गणेश की मूर्तियां, स्वच्छता, जागरूकता की थीम पर बन रहे बप्पा…
पीयूसीएल से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के वकील कोलिन गोंसाल्वेस ने सेमिनार के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए बस्तर में नक्सलियों और सुरक्षाबलों की गोलियों से बेकसूर आदिवासियों के मारे जाने की बात कही. इसके साथ ही विवादित टिप्पणी करते हुए उन्होंने बस्तर की तुलना गाजा से की.
इस दौरान मूलवासी बचाओ मंच से जुड़ी सोनी सोढ़ी ने भी बस्तर में फर्जी मुठभेड़ किए जाने का आरोप लगाया. वहीं नक्सलियों के साथ सरकार की शांति वार्ता को लेकर सोनी सोढ़ी ने कहा कि अगर सरकार शांति वार्ता करना चाहती है, तो मानवता के नाते सरकार और नक्सलियों के बीच मेडियेटर बनने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि हम सरकार के बुलावे का इंतजार कर रहे हैं.
पीयूसीएल के फर्जी मुठभेड़ के आरोप को साय सरकार में मंत्री केदार कश्यप ने झूठा करार देते हुए कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकल्प लिया है कि आने वाले समय में हमारा पूछा छत्तीसगढ़ नक्सलमुक्त होगा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक