टीवी सीरियल देवों के देव महादेव में पार्वती का किरदार निभाकर अपनी अलग पहचान बना चुकी एक्ट्रेस Puja Banerjee ने काफी पॉपुलैरिटी बटोरी हैं. आस्था के इस सीरियल से उन्हें मां पार्वती के रूप में लोग देखने लगे और जब भी देवी का नाम आता था तो उनका ही चेहरा नजर आता था, लेकिन पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस बेहद बोल्ड है. यही कारण है की वह सोशल मीडिया में छाई रहती हैं.

उनकी बोल्डनेस और खूबसूरती के कारण लंबी फैन फॉलोइंग खड़ी गई है. आज एक्ट्रेस ने इंस्टा में एक ऐसा वीडियो डाल दिया है, जो उनके लिए ट्रोलिंग का कारण बन चुका है. एक्ट्रेस बिकनी पहनकर पानी में जल परी की तरह मदमस्त नजर आ रही हैं, लेकिन लोगों को Puja Banerjee की यह हरकत बिलकुल रास नहीं आई. Read More – Hanuman Janmotsav 2023 : सोलह कलाओं से परिपूर्ण चंद्र की उपस्थिति में करें हनुमान जन्मोत्सव की पूजा, बरतें ये सावधानियां …

Puja Banerjee ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह ब्लैक कलर की बिकिनी पहने हुए नजर आ रही हैं. बिकिनी पहन कर वह स्वीमिंग पूल में चिल करती दिख रही हैं. इस आउटफिट में एक्ट्रेस हॉटनेस की सारी सीमा लांघ दी है.

इस दौरान Puja Banerjee की पानी में चलती तो कभी अपने भीगे बालों पीछे करते हुए पोज देती दिख रही हैं. उनका ये वीडियो, कई फैंस को काफी पसंद आ रहा है. इसके पहले भी एक्ट्रेस कई तरह के वीडियोस और फोटो सोशल मीडिया में अपलोड किए हैं. Read More : Janhvi Kapoor In Tirupati Balaji : तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंची जान्हवी कपूर, छोटी बहन के साथ झुकाया सिर, हाथ जोड़कर की प्रार्थना …

जैसा कि Puja Banerjee ने सीरियल में किरदार निभाया था पर्सनल लाइफ में एक्ट्रेस थी उसे विपरीत नजर आती हैं, कुछ प्रशंसक तो उनकी पर्सनल लाइफ को समझते हुए अच्छे कमेंट करते हैं, लेकिन ऐसे प्रशंसक की संख्या ज्यादा रहती है जो उन्हें इस रूप के लिए बातें सुनाते नजर आते हैं. लोगों ने उन्हें पर्वती मां के रोल को याद दिलाते हुए यह भी कह दिया कि उन्हें इस तरह से सीमा नहीं तोड़नी चाहिए.