पटना। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने बड़ी पहल की है। रेलवे प्रशासन ने घोषणा की है कि 25 अगस्त से 29 नवंबर तक (रविवार को छोड़कर) पूजा स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा। यह पहल दुर्गा पूजा, दशहरा, दीपावली और छठ जैसे प्रमुख पर्वों पर यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है। हर साल इन त्यौहारों के दौरान बिहार से आने-जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होता है, जिसके चलते नियमित ट्रेनों में जबरदस्त दबाव देखने को मिलता है। इस बार यात्रियों की परेशानी कम करने के लिए रेलवे ने अग्रिम कदम उठाया है।
विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र ने बताया कि त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की गई है। इन ट्रेनों का संचालन बक्सर–किऊल और दानापुर–झाझा रूट पर किया जाएगा।
ट्रेनों का शेड्यूल इस प्रकार होगा:
03208 बक्सर–किऊल पूजा स्पेशल: बक्सर से सुबह 05:40 बजे खुलेगी। यह ट्रेन 06:46 पर आरा, 08:10 पर पटना, 09:35 पर बख्तियारपुर, 10:18 पर मोकामा रुकते हुए 11:35 बजे किऊल पहुंचेगी।
03207 किऊल–बक्सर पूजा स्पेशल (वापसी): किऊल से दोपहर 14:40 बजे रवाना होगी और 15:18 मोकामा, 16:00 बख्तियारपुर, 17:35 पटना, 18:43 आरा होते हुए 20:35 बजे बक्सर पहुंचेगी।
03209 झाझा–दानापुर पूजा स्पेशल: झाझा से सुबह 04:00 बजे खुलेगी और 04:48 किऊल, 05:43 मोकामा, 06:28 बख्तियारपुर, 07:04 फतुहा, 07:55 पटना होते हुए 08:40 बजे दानापुर पहुंचेगी।
03210 दानापुर–झाझा पूजा स्पेशल (वापसी): दानापुर से शाम 17:25 बजे खुलेगी और 17:40 पटना, 18:58 बख्तियारपुर होते हुए रात 22:00 बजे झाझा पहुंचेगी।
टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे समय पर टिकट बुक कर यात्रा की योजना बनाएं। साथ ही भीड़ को देखते हुए रेलवे स्टेशनों पर अतिरिक्त सुरक्षा और सुविधाओं का भी इंतजाम किया जाएगा। यह कदम यात्रियों की कठिनाइयों को कम करने और त्योहारों में सुगम व सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें