भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीती। पुजारा ने सीरीज में 521 रन बनाए जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं.

मुंबई. दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने बुधवार को ‘रन मशीन’ चेतेश्वर पुजारा की ऑस्ट्रेलिया में भारत की ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज में जीत में महत्वपूर्ण योगदान के लिए जमकर तारीफ की. तेंडुलकर भारतीय टीम की खेल शैली से भी प्रभावित दिखे और कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में जिस तरह का खेल दिखाया, वह लाजवाब था.

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर पहली बार ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट सीरीज जीती। सचिन ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, ‘टीम ने वास्तव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जिस तरह का खेल दिखाया, वह लाजवाब था’ पुजारा ने सीरीज में 521 रन बनाए जिसमें 3 शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं. सिडनी में उन्होंने 193 रन की पारी खेली.

सचिन ने कहा कि पुजारा का सीरीज में प्रदर्शन बेजोड़ था. उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए किसी एक पल को महत्वपूर्ण बताना मुश्किल है लेकिन मेरा मानना है कि पुजारा ने वास्तव में बेजोड़ प्रदर्शन किया. पुजारा को लेकर कई तरह की बयानबाजी की गई थी जो कि उनके पक्ष में नहीं थी. उनमें उनके योगदान को कम करके आंका गया था. पुजारा के अलावा हम गेंदबाजों के योगदान को नजरअंदाज नहीं कर सकते. गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया.’

‘गॉड ऑफ क्रिकेट’ के नाम से मशहूर सचिन ने कहा, ‘कहीं न कहीं वह पुजारा थे जिन्होंने जीत के लिए ठोस नींव रखी जिसका अन्य बल्लेबाजों ने भी फायदा उठाया और रन बनाए. विराट ने दूसरे टेस्ट में रन बनाए. अंजिक्य रहाणे ने कुछ महत्वपूर्ण साझेदारियां की. इसके अलावा ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा इन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया. मयंक अग्रवाल ने करियर की शानदार शुरुआत की.’ उन्होंने कहा, ‘इसके बावजूद अगर मुझे किसी एक के योगदान पर अंगुली रखनी है तो वह पुजारा और उनके साथ तेज गेंदबाजों का योगदान है’ तेंडुलकर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में 71 साल में पहली टेस्ट सीरीज जीत से युवा पीढ़ी प्रेरित होगी.