सेंचुरियन– भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। तो यहां टीम इंडिया के बल्लेबाज बुरी तरह से फेल रहे। राहुल द्रविड़ के जाने के बाद उनकी बल्लेबाजी ऑर्डर में चेतेश्वर पुजारा को ही खिलाया जा रहा है। कई मौकों पर पुजारा ने खेल भी शानदार दिखाया है। लेकिन साउथ अफ्रीका में पुजारा बुरी तरह से फ्लॉप चल रहे हैं। और जब बल्लेबाजी में उनका फॉर्म साथ नहीं है तो उनकी किस्मत भी साथ नहीं दे रही है। तभी तो टीम इंडिया के इस बल्लेबाज ने ऐसा रिकॉर्ड अपने साथ जोड़ लिया है जो अबतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज के साथ नहीं जुड़ा है।

पुजारा के नाम जुड़ा ये रिकॉर्ड
चेतेश्वर पुजारा को टीम इंडिया का भरोसेमंद प्लेयर माना जाता है। साउथ अफ्रीका में जब टीम इंडिय के पूरे बल्लेबाज स्ट्रगल कर रहे हैं तो पुजारा से सभी को उम्मीदें थीं। लेकिन पुजारा ना ही केपटाउन में कुछ कर सके, और ना ही सेंचुरियन में, बल्कि सेंचुरियन टेस्ट मैच में एक अनचाहा रिकॉर्ड जरूर अपने साथ जोड़ लिया।
दरअसल पुजारा एक टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में रन आउट होने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सेंचुरियन टेस्ट की पहली पारी में पुजारा गोल्डन डक हुए थे और एक रन लेने की कोशिश में पहली गेंद पर ही रन आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए थे। तो वहीं दूसरी पारी में 27वें ओवर की पहली ही गेंद पर तीन रन लेने की कोशिश में बाउंड्री से फेंकी गई एबी डिविलियर्स की थ्रो पर पुजारा क्रीज के अंदर नहीं पहुंच सके और रन आउट के शिकार हो गए।
फ्लेमिंग के नाम है रिकॉर्ड
एक टेस्ट मैच की दोनों ही पारियों में आखिरी बार साल 2000 में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग रन आउट हुए थे।
सेंचुरियन टेस्ट में पुजारा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट मैच में पुजारा एक भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। पहली पारी में खाता भी नहीं खोल सके, और दूसरी पारी में 19 रन बनाकर आउट हो गए।