नई दिल्ली . रेलवे जल्द पहली पुल-पुश यात्री ट्रेन चलाएगा. इसमें यात्री सामान्य किराये में राजधानी एक्सप्रेस की गति के सफर का लुत्फ उठा सकेंगे.
वर्तमान में सामान्य गैर प्रीमियम ट्रेन अधिकतम 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलती हैं, लेकिन पुल-पुश ट्रेन की अधिकतम गति 130 किलोमीटर प्रतिघंटा होगी. यह रफ्तार रेलवे की राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी एक्सप्रेस और दुरंतो ट्रेन की होती है. नॉन एसी पुल-पुश ट्रेन का किराया सामान्य होगा.
12 कोच स्लीपर के होंगे
इस ट्रेन में 12 कोच स्लीपर के होंगे. आठ कोच सेकंड स्लीपर बर्थ के होंगे, जबकि दो कोच विशेष रूप से दिव्यांगजनों के मुताबिक डिजाइन किए गए हैं. बर्थ पर चढ़ने के लिए सीढ़ियां होंगी. कोच में ब्रेल लिपि होगी, जो दृष्टिबाधित लोगों को पढ़ने और लिखने में सक्षम बनाता है.
क्या है पुल-पुश ट्रेन?
पुश-पुल मोड में एक इंजन आगे और एक इंजन पीछे होता है. कई पहाड़ी रेलवे ट्रैक पर ट्रेन के आगे और सबसे आखिरी में दोनों तरफ इंजन लगे देखे होंगे. वैसे ही अब सामान्य ट्रेनों में भी इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने लगा है. इस ट्रेन में इसमें खास प्रकार की लाइटिंग, बर्थके कुशन, अधिक चार्जिंग प्वांइट आदि की सुविधाएं होंगी.