सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। राजधानी में राष्ट्रीय सघन पल्स पोलियों कार्यक्रम के अंतर्गत आज से तीन दिवसीय पोलियो कार्यक्रम संचालित होगा। इसके तहत 0 से 05 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाई जायेगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, रायपुर ने बताया कि केन्द्र और राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देशानुसार अभियान के पहले दिवस अर्थात दिनांक 31 जनवरी को बूथ लगा कर हितग्राहियों को पोलियों रोधी दवा पिलाई जायेगी। जिले में कुल 3 लाख 42 हजार 544 बच्चों को पोलियोंरोधी दवा पिलाने का लक्ष्य है।

रायपुर जिले में कुल 1370 बुथ लगाये जायेगे। किसी कारणवश दिनांक 31 जनवरी को पोलियों बूथ में पोलियो रोधी दवा पीने से छूट गये है ऐसे हितग्राहियों को स्वास्थ्य कार्यकर्ता द्वारा घर-घर भ्रमण कर पोलियों रोधी दवा पिलाया जावेगा तथा शत-प्रतिशत बच्चों को पोलियों रोधी दवा पिलाया जाना सुनिश्चित करेगे।

कलेक्टर डाॅ.एस. भारतीदासन ने जिले के सभी पालकोें से अनुरोध किया गया है कि वे 31 जनवरी को अपने बच्चों को अपने नजदीक के पोलियों बूथ में ले जा कर पोलियोंरोधी दवा अवश्य पिलाये। इस दौरान कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु मास्क पहने, दो गज की दुरी का पालन करें और और फिजिकल डिस्टेन्सिंग का भी पालन करें।