लखनऊ। पोलियो राष्ट्रीय प्रतिरक्षण दिवस पर उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत हुई. यूपी के लखनऊ के डफरिन अस्पताल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंद देकर अभियान की शुरुआत की. यह अभियान 2 फरवरी तक चलेगा.
यूपी में पल्स पोलियो अभियान पर सीएम योगी ने कहा कि हम सब जानते है कि थोड़ी सी लापरवाही कैसे बच्चे के भविष्य को खराब कर सकती है. पोलियो के ऐसे अनगिनत मामले हम सबको पहले देखने को मिले है, लेकिन विश्व स्वास्थ्य संगठन और उसके साथ यूनिसेफ जैसी संस्थाओं के सहयोग से भारत ने अपने देश की आबादी को पोलियो जैसी बीमारी से बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है. ये दुनिया के अंदर बड़ा उदाहरण है.
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते कुछ सालों के दौरान हमें हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर को प्रदेश के अंदर मजबूत करने में सफलता मिली. बीते चार सालों में प्रदेश में 30 नए मेडिकल कॉलेज बना रहे है. यूपी के अंदर जब कोरोना का पहला केस आया था तब हमारे पास जांच की सुविधा नहीं थी. आज यूपी देश के अंदर रोजाना दो लाख तक टेस्ट करने में सक्षम है.
डीजी फैमिली वेलफेयर डॉ. राकेश दुबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश में पोलियो बूथों की संख्या एक लाख 10 हजार है. इसके साथ ही प्रदेश में घर-घर जाकर पोलियो का ड्रॉप पिलाने के लिए 69 हजार टीमों का गठन किया गया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में वैक्सीनेटर की संख्या तीन लाख तीस हजार है. पोलियो अभियान के लिए 23,000 सुपरवाइजर्स, 6,500 ट्रांजिट टीम और 1,700 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है.