मनीषा त्रिपाठी, भोपाल. अनाज के दामों में लगातार हो रहे उतार-चढ़ाव के परे दालों के दामों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। भले ही दलों की नई फसल बाजारों में आनी शुरू हो गई है, लेकिन अभी दलों के भावों में कमी देखने को नहीं मिल रही है। ऐसे में बीते एक महीने में तुवर दाल सहित सभी दालों के भावों में 15 से 20 रूपए तक का इजाफा देखा गया है।

आने वाले इन दिनों में अनाज समेत दलों की बड़ी मात्रा बाजारों में उतरने वाली है। तुवर, चना, मूंग सहित अन्य दलों की आवक बड़ी मात्रा में शुरू हो जाएगी। उसके बाद ही दलों के भाव में कमी आ सकती है।

CAIT के प्रवक्ता विवेक साहू का कहना है कि तुवर दाल की खपत इस वक्त देश में सबसे ज्यादा है। इस वजह से तुवर दाल के दामों में इजाफा हुआ है। तुवर दाल की फसल इस बार अच्छी नहीं हुई और लगातार बदलते मौसम का असर तुवर दाल की फसल पर भी देखने के लिए मिला है।

हालांकि नई फैसले अब बाजारों में आना शुरू हो गई है। हालांकि बीते 1 महीने में डाल की कीमत में 20 से 22 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। पर अब नई फसल के आने के बाद दामों में थोड़ी गिरावट होने की उम्मीद हो सकती है।

छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय का MP दौरा: सिंगरौली में मां ज्वाला देवी के दर्शन कर लिया आशीर्वाद, प्रबुद्धजनों की बैठक में होंगे शामिल

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H