रायपुर. टीआरपी चोरी का आरोप झेल रहे अर्नब गोस्वामी के वायरल हुए कथित व्हाट्सएप्प चैट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और रक्षा मंत्री को सफाई देनी चाहिए. उन्होंने इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट के मौजूदा जज से कराने की मांग की है. भूपेश बघेल ने कहा है कि ये देश की सुरक्षा पर बहुत बड़ा खतरा है.
गौरतलब है कि टीआरपी चोरी में अर्नब गोस्वामी का कथित व्हाट्सअप वायरल हो रहा है, उससे खुलासा हुआ है कि अटैक से तीन दिन पहले ही उन्हें इसकी ख़बर हो चुकी थी. इसे लेकर सोशल मीडिया में बवाल मचा हुआ है.
14 फरवरी को पुलवामा में सेना के जवानों पर हमला हुआ था. जिसमें 40 से ज़्यादा सुरक्षाबल मारे गए थे. इस घटना के बाद भारत ने पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक किया था. भाजपा ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इसी आधार पर वोट मांगे और नरेंद्र मोदी दोबारा जीतकर प्रधानमंत्री बने.
अर्नब गोस्वामी का वाट्सएप्प डिटेल जो मुंबई पुलिस ने कोर्ट में जमा किया था. उसकी कथित कॉपी वायरल हो रही है. अर्नब गोस्वामी और बार्क के अधिकारी पार्थो दास गुप्ता के बीच जो चैट वायरल हुआ है, उसके मुताबिक अर्नब ने रात 10 बजकर 31 मिनट पर लिखा – ‘कुछ बड़ा होने वाला है’
पार्थो ने बातचीत के बीच 10.36 मिनट पर पूछा – ‘दाऊद’
अर्नब ने कहा – ‘नहीं सर पाकिस्तान. इस बार कुछ बड़ा होगा.’
पार्थ दास गुप्ता ने लिखा ‘गुड’ इसके बाद उन्होंने 10 बजकर 37 मिनट पर लिखा- ‘ये बड़े आदमी के लिए इस सीज़न में बढ़िया है. तब वे चुनाव जीत जाएंगे’
फिर पार्थो ने लिखा ‘स्ट्राइक’ या ‘उससे भी बड़ा’
इसके बाद अर्नब ने 10 बजकर 40 मिनट पर लिखा – ‘सामान्य से बड़ा स्ट्राइक. और उसी समय कश्मीर में भी कुछ बड़ा होगा. भारत सरकार इस बात को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज है कि पाकिस्तान पर इस हमले से भारत की जनता उत्साह में आ जाएगी. मैं शब्दश: बता रहा हूं.