रायपुर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में सीआरपीएफ जवानों शहीद होेने के बाद देश में पाकिस्तान के खिलाफ मचे उबाल के बीच पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की टिप्पणी ने आग में घी का काम किया है. इस पर अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के जरिए नवजोत सिंह सिद्धू को अपने ‘इमरान भाई’ को समझाने कहा है.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकी हमले में 44 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. इस हमले की कांग्रेस विधायक और पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने निंदा करते पाकिस्तान की भूमिका पर किए जा रहे सवाल पर कहा था कि क्या कुछ लोगों की करतूत के लिए क्या पूरे देश को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है. सिद्धू के इस बयान ने पाकिस्तान को लेकर पहले से ही देश में लोगों में उबल रहे गुस्से को और तेज कर दिया.

लोगों के गुस्से को देखते हुए सोनी टीवी ने लोकप्रिय सीरियल द कपिल शर्मा से पहले नवजोत सिंह सिद्धू को बाहर निकालने का काम किया, लेकिन इस पर भी नवजोत सिंह सिद्धू पर कोई असर होता नजर नहीं आया और अपने बयान पर अड़े रहे. लेकिन अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर के जरिए सिद्धू को अपने दोस्त पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को समझाने की बात कही है. लेकिन इस पर लोगों की कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है.