मुंबई– भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) इस बार आईपीएल का रंगारंग शुभारंभ नहीं करेगी. बल्कि इसके बदले में खर्च होने वाली राशि को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए परिवारों की मदद के लिए आर्मी वेल्फेयर फंड में दान करेगी. आतंकी हमले में 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो गए थे. दान की राशि 20 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई के अधिकारी भारतीय सैन्य बलों (थल सेना, वाय सेना और नौसेना) के वरिष्ठ अधिकारियों को 23 मार्च को चेन्नई में आईपीएल के शुरुआती मैच के दिन आमंत्रित करने की योजना बना रहे हैं. पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के बीच होगा.

बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि, सीओए (क्रिकेट प्रशासक समिति) ने आर्मी ने वेल्फेयर फंड के लिए 20 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है. पहले मैच के दिन चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरू के कप्तान विराट कोहली मौजूद रहेंगे. सीओए ने कहा कि आईपीएल के लिए भव्य उद्घाटन समारोह नहीं करने के बजाय इसकी राशि को सैन्य बलों की मदद के लिए देने का निर्णय लिया गया.

सीओए के अनुसार पिछले साल आईपीएल का उद्घाटन समारोह का बजट पिछले साल 15 करोड़ रुपए के करीब रहा था. इस साल बीसीसीआई इसे बढ़ाकर 20 करोड़ रुपए कर देगा.

बता दें कि आईपीएल के 12वें सीजन का शुभारंभ 23 मार्च को होगा. इसमें आठ टीमें भाग ले रही है. गत विजेता चेन्नई व उपविजेता बेंगलूरू की टीम रही थी.