कुमार इंदर, जबलपुर। पुणे हिट एंड रन मामले में मध्यप्रदेश के जबलपुर की अश्वनी कोष्टा और उसके दोस्त की मौत हो गई थी। आज जबलपुर में अश्वनी का अंतिम संस्कार किया गया। बता दें कि हादसे को अंजाम देने वाले बिल्डर के नाबालिग बेटे को जमानत दे दी गई थी। हालांकि, इसके बाद आरोपी के पिता को अरेस्ट किया गया है। मृतका के भाई ने कहा उनकी बहन की मौत के मामले में ऐसी कार्रवाई हो जो उदाहरण बने। ताकि इस तरह की लापरवाही किसी और का बच्चा ना करें।

मृतका का भाई ने कहा कि ऐसा किसी को भी देखने को ना मिले,अभी तो बहन की खेलने कूदने के दिन थे। मेरी और पूरे परिवार की एक ही मांग जो भी कार्रवाई हो न्याय संगत हो। उनकी बहन को न्याय मिले।

पुणे हाई प्रोफाइल हिट एंड रन मामलाः बिगडै़ल नाबालिग रईसजादे के टक्कर से जबलपुर के अश्वनी और उसके दोस्त की मौत, Video

उमरिया के अनीश अवधिया की भी मौत

रविवार को अनीश अवधिया अपने साथ काम करने वाली अश्वनी के साथ रेस्टोरेंट से निकलकर अपने रूम जा रही थी कि इसी बीच कल्याणी नगर के पास एक बिगडै़ल रईस जादे ने करोड़ों की पोर्शे कार को बेलगाम रफ्तार से भगाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। अचानक हुए इस दर्दनाक हादसे में अश्वनी और उसके दोस्त अनीश की मौके पर ही मौत हो गई। पोर्शे कंपनी की करीब 2 करोड़ की कार एक नाबालिग चला रहा था। बताया जा रहा है कि बेलगाम रफ्तार से कार वेदांत अग्रवाल नाम का नाबालिग चला रहा था जो पुणे के एक बड़े बिल्डर का बेटा है और उसे हादसे के तुरंत बाद किशोर न्याय बोर्ड ने चंद घंटे में ही जमानत दे दी।

तेज रफ्तार कार ने बाइक को मारी टक्कर

बता दें कि जबलपुर की रहने वाली मृतका आशी उर्फ अश्वनी कोष्टा सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करती थी। 2 साल से पुणे में रहकर जॉब कर रही थी। हादसे में एमपी के उमरिया के अनीश अवधिया की भी मौत हुई है। रविवार को अनीश अवधिया और साथ काम करने वाली अश्वनी रेस्टोरेंट से निकलकर अपने रूम जा रहे थे कि इसी बीच कल्याणी नगर के पास एक बिगडै़ल रईसजादे ने करोड़ों की पोर्शे कार को बेलगाम रफ्तार से भगाते हुए मोटरसाइकिल पर सवार दोनों को जोरदार टक्कर मार दी। इस दर्दनाक हादसे में अश्वनी और उसके दोस्त अनीश की मौके पर ही मौत हो गई।

Pune Accident में जबलपुर की सॉफ्टवेयर इंजीनियर की मौत: बेटी का शव देख फूट-फूट कर रोए परिजन, नाबालिग आरोपी को कोर्ट ने दी निबंध लिखने की सजा

आरोपी पुणे के एक बड़े बिल्डर का बेटा

करीब 2 करोड़ की कार एक नाबालिग चला रहा था। बताया जा रहा है कि बेलगाम रफ्तार से कार वेदांत अग्रवाल नाम का नाबालिग चला रहा था जो पुणे के एक बड़े बिल्डर का बेटा है और उसे हादसे के तुरंत बाद किशोर न्याय बोर्ड ने चंद घंटे में ही जमानत दे दी। जिसके बाद मामला सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद आरोपी नाबालिग के पिता को गिरफ्तार किया गया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H