Pune Road Accident Viral Video: महाराष्ट्र के पुणे के मावल तालुका का देहू येलवाड़ी सड़क इन दिनों चर्चा का केंद्र बना हुआ है। पुणे का यह रोड सोशल मीडिया पर गॉशिप का केंद्र बन गया है। इसके चर्चा में केंद्र बनाने का कारण इस सड़क पर एक ही जगह पर 3 घंटे में 10 एक्सीडेंट है। जी हां… एक ही स्थान पर तीन घंटे में दस 10 बाइक हादसे हुए। सभी रोड एक्सीडेंट एक्शन रीप्ले जैसा ही था। यहां पास में लगे सीसीटीवी में सभी सड़क घटनाएं कौद हो गई। गनीमत रही कि इन सभी 10 हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें: जीजा-साली काम-वासना में लिप्त थे, बेडरूम में घुस आया पति, माफी मांगने पैरों पर गिरी और…, जिसने भी सुनी ये घटना, सिहर उठा

वीडियो में देखा जा सकता है कि देहू येलवाड़ी रोड पर तीन घंटे में एक ही जगह पर 10 बाइक सवार हादसे का शिकार हो रहे हैं। बाइक सवार आराम से जा रहे हैं और अचानक सड़क पर गिर जा रहे हैं। लोग कुछ भी सम नहीं पाते हैं, आखिर कैसे गिर गए।

यह भी पढ़ें: व‍िराट कोहली ही जिम्मेदार! बेंगलुरु भगदड़ केस में कर्नाटक सरकार ने सौंपी रिपोर्ट, लिखा- कोहली ने फैन्स से फ्री में व‍िक्ट्री परेड में आने की अपील…?

दरअसल मावल तालुका के देहू-येलवाड़ी मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं, जो किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। वहीं जानलेवा साबित हो सकते हैं। स्थानीय लोगों ने गड्ढों को भरने की मांग की। वहीं प्रशासन ने केवल मिट्टी से गड्ढे भर दिए। इससे स्थिति और बिगड़ गई। गीला होने के कारण सड़क की गड्ढे वाली जगह फिसलन में तब्दील हो गई। इसके बाद वहां से गुजरने वाले 10 बाइक सवार बैक-टू-बैक गिरते गए।

यह भी पढ़ें:  ‘तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे…,’ सीएम देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे की हंसी-ठिठोली; ये सिर्फ सियासी मुस्कान या महाराष्ट्र में फिर से पक रही कोई नई खिचड़ी?

प्रशासन का यह अस्थायी समाधान अब जानलेवा साबित हो रहा है। स्थानीय लोग उम्मीद कर रहे हैं कि प्रशासन किसी की जान जाने से पहले इसका स्थायी हल निकालेगा।

यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत पर परमाणु बम हमला करने वाला पाकिस्तान! शहबाज शरीफ ने कही बड़ी बात, भारतीय हमलों में 55 पाकिस्तानियों की मौत का दावा किया

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m