नई दिल्ली। पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट के टर्मिनल-1 में भीषण आग लगने से 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बिल्डिंग से 6 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया है. पुणे के मेयर मुरलीधर मोहोर ने बताया कि ऊपरी मंजिल पर मजदूरों की लाश मिली है. हालांकि सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाई जा रही कोरोना वैक्सीन सुरक्षित है.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि मिली जानकारी के अनुसार आग नियंत्रण में है. उन्होंने कहा कि कोविड वैक्सीन की यूनिट में आग नहीं लगी थी. उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैंने कलेक्टर और नगर निगम आयुक्त से बात की है. आग लगभग नियंत्रण में है. केवल धुआं है. 6 लोगों को बचाया गया है. उन्होंने कहा कि आग लगने के कारणों की जांच होगी.

इससे पहले सीरम के सीईओ अदार पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कहा था कि आग से कुछ फ्लोर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, लेकिन शुक्र है कि किसी की जान नहीं गई और न ही कोई गंभीर रूप से घायल हुआ.

बता दें कि गुरुवार दोपहर पुणे के सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के नए प्लांट में भीषण आग लग गई थी. हादसे के बाद दमकल विभाग की 15 गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. पिछले साल ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने इस प्लांट का उद्घाटन किया था, लेकिन अभी इस प्लांट में वैक्सीन का उत्पादन नहीं शुरू हो पाया है.