Pune Murder case: महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां यहां घरेलू विवाद में एक स्टेनो ने 5 साल के बेटे के सामने कैंची (scissors) से पत्नी का गला काटकर (slit wife throat with scissors) जान ली। इसके बाद वीडियो बनाकर ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप में शेयर कर दिया। वीडियो पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पुणे पुलिस के मुताबिक शिवदास तुकाराम गीते और पत्नी ज्योति शिवदास गीते (मृतका) बीड का रहने वाले हैं। दोनों पुणे के खराड़ी इलाके में किराए पर रह रहे थे। आरोपी पति शिवदास तुकाराम गीते कोर्ट में स्टेनो है। दोनों का एक 5 साल का बेटा भी है। आए दिन घरेलू कारणों से पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था।
घटना वाले दिन बुधवार (22 जनवरी) को सुबह 4:30 बजे शिवदास गिते (37) और उनकी पत्नी ज्योति गिते (27) के बीच घरेलू कारणों से बहस हुई। इसके बाद शिवदास ने घर में रखे कैंची से 5 वर्षीय नाबालिग बेटे के सामने ही पत्नी ज्योति की गला काटकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसनेहत्या का पश्चाताप व्यक्त करते हुए एक वीडियो शूट किया। वीडियो को शूट करने के बाद अपने ऑफिस के सोशल मीडिया ग्रुप पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंची। वीडियो पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है।
हत्या की एक वजह ये भी
पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी पति शिवदास को यह भी शक था कि उसकी पत्नी उसकी संपत्ति हड़प लेगी। इसी शक के चलते उसने ज्योति की हत्या कर दी। फिलहाल मामले में आगे की जांच खराडी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजय चव्हाण द्वारा की जा रही है। वहीं, ज्योति गीता का शव उसके परिजनों को सौंप दिया गया है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक