रायपुर। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने शनिवार को विधायकों और सांसदों से वन टू वन चर्चा की। इस दौरान पुनिया विधायकों से उनके कामकाज की जानकारी भी ली। वहीं विधायकों ने भी अपनी बात खुलकर रखी।
संगठन के काम-काज और विधायकों के आपसी तालमेल को लेकर भी चर्चा हुई। क्षेत्र में विधायकों की सक्रियता और बीजेपी खिलाफ जन आक्रोश की भी जानकारी पुनिया ने ली। पुनिया इस बहाने विधायकों के परफार्मेंस का आंकलन भी किया। आदिवासी और अनुसूचित वर्ग के साथ पिछड़ा वर्ग के विधायकों से सामाजिक सक्रियता की भी जानकारी पुनिया ने ली है। बस्तर के विधायकों ने कुछ समस्याएं पुनिया के सामने रखी।
इसके साथ ही रामदयाल उइके के बयान को लेकर भी विधायकों की बीच चर्चा होती रही। नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस प्रभारी से विधायकों की यह मुलाकात एक तरह अपने विचारों और सुझाव से पार्टी नेताओं को अवगत कराना है.