रायपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस के महासचिव पीएल पुनिया ने बड़ा हमला बोला है. पुनिया ने रायपुर में कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपना दिमागी संतुलन खो चुके हैं. वे बौखलाहट में बयान दे रहे हैं.
पुनिया का ये बयान मोदी के उस बयान के जवाब में आया है. जिसमें मोदी ने 22 दलों की कोलकाता में हुई रैली पर तंज कसते हुए कहा था ये उऩ लोगों का गठबंधन है जिन्हें उन्होने पैसा लूटने से रोका. मोदी ने कहा था कि कि हम देश के विकास के लिए काम करते हैं. परिवार के विकास की न तो हमारी नीति है और न इरादा है. यही साफ नीयत और स्पष्ट नीति इनको खटक रही है। इनको तकलीफ हो रही है। इन्हें दिक्कत है कि मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ इतनी कड़ी कार्रवाई क्यों कर रहा है.
इस पर पुनिया ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पीएम मोदी अपना मानसिक संतुलन खो चुके हैं. चुनाव से पहले बीजेपी ज़मीन खो चुकी है. इससे प्रधानमंत्री मोदी बौखला गए हैं. वे मानसिक संतुलन खो चुके हैं. उन्होंने कहा कि 22 दल एकसाथ आते हैं तो उन्हें ये चोरों की जमात नज़र आती है. उन्होंने मोदी से पूछा कि कोलकाता में 22 राजनीतिक दल साथ थे. जबकि प्रधानमंत्री खुद 42 राजनीतक दलों का गठबंधन करके चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि मोदी आरोप लगाने से पहले अपनी तरफ भी देख लें.