रायपुर. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने राज्यसभा सांसद छाया वर्मा द्वारा भूपेश बघेल को सीएम कैंडिडेट घोषित करने की मांग को सिरे से नकार दिया. रायपुर आने से पहले पीएल पुनिया ने कहा कि वे पहले ही कह चुके हैं कि कांग्रेस किसी को यहां मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार नहीं घोषित करेगी. मुख्यमंत्री का घोषणा चुनाव जीतने के बाद विधायक दल की बैठक में की जाएगी.
गौरतलब है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता छाया वर्मा के इस बयान को लेकर बेदह नाराज़ हैं. छाया वर्मा ने कुर्मी और पिछड़े वर्ग की बैठक में भूपेश बघेल को मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित करने की मांग कर दी थी.
भूपेश की पदयात्रा से पहले दिया बयान
पुनिया ने ये बयान ठीक रायपुर आने के एक दिन पहले दिया है. वे शिवरीनारायण से नंदेली तक चलने वाली भूपेश बघेल की पदयात्रा में शामिल होने आ रहे हैं. ज़ाहिर है इसके अपना राजनीतिक मायने हैं. पुनिया सोमवार को रायपुर में वरिष्ठ नेताओं की बैठक लेने वाले हैं. माना जा रहा है कि इस बैठक में इस बात को उठाया जा सकता है.