रायपुर. कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया ने सीडी मामले में पार्टी की लाइन तय करने के लिए एयरपोर्ट में आपात बैठक बुलाई है. प्रदेश के बड़े नेताओं के साथ उनकी ये बैठक एयरपोर्ट के ही वीआईपी लांज में होगी. यहां वे प्रदेश के सभी बड़े नेताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में सीडी कांड पर पार्टी की लाइन तय होगी. इसके बाद वे बाहर आकर मीडिया को बयान देंगे. इसके बाद इसी लाइन पर कांग्रेस आगे बढ़ेगी.
गौरतलब है कि पुनिया के दौरे से पहले इस बात पर सहमति बन चुकी है कि सीडीकांड पर पार्टी लाइन पुनिया ही तय करेंगे. इसी के मद्देनज़र पुनिया को रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर पार्टी के सभी बड़े नेताओं को बुलाया गया है.
दरअसल ये कहा जा रहा है कि सीडीकांड को लेकर पार्टी के बड़े नेताओं के बीच मतभेद है. एयरपोर्ट पर सभी नेता एक साथ पहुंचकर ये संदेश भी देंगे कि पार्टी सीडीकांड पर बीजेपी की तरह एकजुट है. इसके बाद सभी नेता सर्किट हाऊस या कांग्रेस भवन पहुंचेगे जहां पुनिया के दौरे को लेकर चर्चा होगी.
एयरपोर्ट पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, धनेंद्र साहू, रविंद्र चौबे, मोहम्मद अकबर, सुभाष शर्मा, अमितेष शुक्ल और छाया वर्मा पहुंच चुके हैं.