रायपुर। छत्तीसगढ़ पहुंचे कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी पीएल पुनिया ने कांग्रेस भवन में पीसी की. पीसी में उन्होंने इस बात को खारिज किया कि अजीत जोगी उनके साथी रहे हैं. पुनिया का कहना है हम कभी एक साथ आईएस नहीं रहे हैं. एआईसीसी में उनसे केवल एक दफे मुलाकात की है. उन्होंने साफ कर दिया कि उनकी जोगी से कभी कोई नजदीकी नहीं रही है.
सीएम का चेहरा अभी नहीं
पुनिया ने कहा कि अभी सीएम का कोई चेहरा प्रोजेक्ट नहीं होगा. उन्होंने कहा कि सबकी ज़िम्मेदारी होगी कि कांग्रेस की सरकार बने. उन्होंने कहा कि अगर ज़रूरत पड़ेगी तो सीएम का चेहरा तय किया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीके हरिप्रसाद ने अच्छा काम किया है. वे प्रदेश के नेतृत्व की मदद करने के लिए आए हैं. पीएल पुनिया ने कहा चिंतन करना सबका अधिकार है. हमारा दायित्व किसी जाति को प्रभावित करना नहीं है. पार्टी सभी वर्गों के साथ हैं.
पुनिया ने अमित जोगी के जिक्र से भी आपत्ति जताई. उन्होने कहा कि अमित शाह का 65 सीटें जीतने का दावा करना उनका अंहकार है. उन्होंने कहा कि बीजेपी बाकी 25 कौन से हार रहे हैं वो भी बता दे. उन्होंने दावा किया कि छत्तीसगढ़ में अपने दम पर सरकार बनाएंगे.