रायपुर. पाकिस्तान के कब्जे से भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान की हो रही रिहाई पर कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा कि अभिनंदन का पूरा देश अभिनंदन कर रहा है. बहादुर जांबाज पायलट बहादुरी के साथ गया और जिस बहादुरी के साथ F-16 को मार गिराया और पकड़े जाने पर जिस बहादुरी से उनसे स्थिति को फेस किया उसको सलाम है. उसका स्वागत करने के लिए आज हर हिंदुस्तानी प्रतीक्षा कर रहा है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक लेने रायपुर पहुंचे पुनिया ने पत्रकारों से चर्चा में पाकिस्तान में मौजूद आतंकवादियों के खिलाफ सबूत दिए जाने पर कहा कि यह पाकिस्तान के विदेश मंत्री की बहानेबाजी है. अजहर मसूद के खिलाफ अनेक सबूत दिए गए, अनेक घटनाओं में लिप्त होना स्वीकार भी किया गया, सबूत होने के बावजूद फिर कहते हैं कि सबूत दीजिए. यह टालने की बात है. वहां के प्रधानमंत्री हमेशा ऐसा ही रवैया अपनाते रहे है. पाकिस्तान अपनी गुप्तचर संस्था आईएसआई के इशारे पर नाच रहा है.
ओआईसी की बैठक में बुलाया भारत की जीत
सुषमा स्वराज को इस्लामिक देशों के संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में विशेष तौर पर आमंत्रित किए जाने के सवाल पर पुनिया ने कहा भारतीय विदेश मंत्री का OIC में निमंत्रण देना और वहां पर पहुंचना, पाकिस्तान के बहिष्कार की धमकी देना और बहिष्कार करना, अपने आप में भारती की कूटनीतिक जीत है, वहीं सम्मेलन में दिए गए सुषमा स्वराज के बयान पर कहा कि सही है कि हिंदुस्तान में धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, इस देश की अखंडता के खातिर हर व्यक्ति कुर्बान होने को तैयार होता है.
निर्मल गंगे होता कहीं नजर नहीं आ रहा है
आगामी बैठक को लेकर कहा कि बैठक में सभी विभाग के पदाधिकारी हैं, जिले के प्रभारी हैं, प्रदेश चुनाव समिति का जो लक्ष्य निर्धारण है, सब में बैठक होगी. वहीं नितिन गडकरी को लेकर कहा कि नितिन गडकरी और नरेंद्र मोदी के बीच क्या है वह आपस में तय कर ले तो ज्यादा ठीक है. जो वादे किए थे कि निर्मल गंगे के लिए वह कहीं होता हुआ नजर नहीं आया.पहले उमा भारती ने तरह-तरह के वादे किए, अभी भी वादे कर रहे हैं , हो जाए तो अच्छी बात है.