रायपुर. दिल्ली के नियमित विमान से प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम रायपुर पहुंच गए. पुनिया 11 दिसंबर को मतगणना के दौरान रायपुर में मौजूद रहेंगे. पुनिया के साथ में भूपेश बघेल भी रायपुर लौटे. दोनों नेताओं के स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर कई वरिष्ठ नेता पहुंचे थे.

एयरपोर्ट पर पुनिया ने कहा कि टीवी चैनलों पर प्रदेश का एग्जिट पोल बहुत बाद में आया है. इसके पहले किसानों का एग्जिट पोल आ गया था. जब किसानों ने धान बेचने से मना कर दिया था. मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह के 15 साल के आखिरी दो दिन बचे होने के बयान पर पुनिया ने कहा कि रमन ने स्वीकार कर लिया कि उनकी सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा कि रमन सिंह के केवल दो दिन बचे हैं. उसके बाद मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी विदाई हो जाएगी.

पुनिया ने कहा कि किसानों और नौजवानों ने खुलकर कांग्रेस का इस चुनाव में साथ दिया है. मुख्यमंत्री द्वारा आखिरी गेंद पर छक्के मारने पर कहा कि वे चौके-छक्के की बात नहीं करते. कांग्रेस पार्टी अन्नदाताओं, किसानों के दरबार में नतमस्तक हुए, वहां हाज़िर लगाई. इसके बाद जनता का आशीर्वाद मिला है.

पीएल पुनिया ने हॉर्स ट्रेडिंग की आशंका से इनकार किया है. ऐसी नौबत आएगी ही नहीं, क्योंकि कांग्रेस बहुमत से बहुत ज़्यादा सीटें हासिल करेगी. पुनिया ने कहा संगठन की मजबूती और घोषणा पत्र में शामिल मुद्दे जीत का कारण बनेंगे. इस बार संगठन ने मजबूती से काम किया है. राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी ने मजबूती से काम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरीके से घोषणा पत्र में किसानों और युवाओं के मुद्दे उठाए गए. उससे लोगों को लगा कि ये उनके अपने मुद्दे हैं. जनता कांग्रेस के साथ आ गई.