रायपुर. भूपेश सरकार के मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने आज शाम पीएल पुनिया रायपुर पहुंच गए. लेकिन मंत्रियों के नामों को लेकर अभी भी संस्पेंस बना हुआ है. माना एयरपोर्ट पर पुनिया ने भावी मंत्रियों के नाम का खुलासा करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि राज्यपाल की गरिमा है. राजभवन से निमंत्रण जारी होगा. उसके बाद ही मंत्री शपथ ग्रहण लेंगे.
पुनिया ने कहा कि सभी वर्ग का मंत्रिमंडल में संतुलन है. इस बार सभी वरिष्ठ नेता जीतकर आए हैं. इसलिए नामों का चयन करने में परेशानी हुई. राष्ट्रीय अध्यक्ष को सभी के बारे में जानकारी है. पुनिया ने बताया कि पहली बार जीत कर आए विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया जा रहा.