रायपुर. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया ने दिल्ली रवाना होने से पहले छत्तीसगढ़ की पुलिस पर संगीन आरोप लगाए. पुनिया ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पुलिस नौकर की तरह काम कर रही है. उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि इसके परिणाम उसे भुगतने पडेंगे.

पुनिया ने फिर दोहराया कि पहले पत्थरबाज़ी बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने की. गौरतलब है कि बीजेपी दावा कर रही है कि पहले पत्थरबाज़ी कांग्रेसियों ने शुरु की थी. इधर पुलिस ने पत्थरबाज़ी की फुटेज मंगवाई है. जिसके बाद वो तय करेगी कि एफआईआर किसके खिलाफ की जाए.

पुनिया ने कहा कि जिस तरीके से सरायपाली, मुंगेली कवर्धा में कांग्रेस की सभाओं में भीड़ उमड़ी है उससे देखकर बीजेपी सरकार बौखला गई है. इसलिए इस तरीके का हथकंडा अपना रही है. पुनिया वापिस दिल्ली लौट गए हैं.