रायपुर. कांग्रेस के प्रभारी महासचिव पीएल पुनिया की छत्तीसगढ़ में हो रही मेहनत ने छत्तीसगढ़ के कांग्रेसियों को मेहनत करना सिखा दिया है. पुनिया पांच दिन के दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हैं और वे पांचवें दिन भी लगातार कई कार्यक्रमों में शिरकत करते हुए दिल्ली रवाना होंगे. पीएल पुनिया कोरिया दौरे के बाद गुरुवार को बैकुंठपुर से रायपुर पहुंच जाएंगे. लेकिन इसी दिन वे राजनांदगांव और धमतरी जिले के कार्यक्रमों को निपटाएंगे.

पुनिया सुबह सर्किट हाऊस में राजनांदगांव के कांग्रेस पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. उसके बाद वे स्वास्थ्यमंत्री अजय चंद्राकार के विधानसभा कुरुद में कुरुद और सिहावा नगरी विधानसभा के ज़ोन, सेक्टर और बूथ कमेटियों की समीक्षा बैठक करेंगे.

इसके बाद वे दोपहर ढाई बजे भखारा में कांग्रेस भवन का शिलान्यास करेंगे इसके बाद सीधे एयरपोर्ट चले जाएंगे और वहां से दिल्ली चले जाएंगे. जब से पुनिया छत्तीसगढ़ प्रभारी बने हैं तब से वे लगातार कई-कई दिनों तक छत्तीसगढ़ के प्रवास पर रहे हैं.

ये पुनिया का लगातार पांचवा दिन है जब वो अलग-अलग जिले के दौरे कर रहे हैं. 73 साल के पुनिया की सक्रियता ने कांग्रेसियों का आत्मविश्वास लौटा दिया है खासकर उनकी मेहनत से युवा चार्ज हो गए हैं. पुनिया की सक्रियता ने बीजेपी की चिंताएं भी बढ़ा दी हैं. बीजेपी के अंदरुनी सूत्र बताते हैं कि पुनिया की सक्रियता के चलते बीजेपी के नेताओं के अपने प्रभार क्षेत्र में प्रवास के दौरान ज़्यादा वक्त बीता रहे हैं. दरअसल, देश के सबसे बड़े प्रदेश को प्रमुख नौकरशाह के तौर पर पुनिया को चलाने का अनुभव है. उनका ये अनुभव प्रदेश कांग्रेस को सही ट्रेक में लाने में खूब काम आ रहा है. बीजेपी के लिए ये असल चिंता का विषय है. क्योंकि हर चुनाव में कांग्रेस की अंदरुनी उठापठक और खराब बूथ मैनेजमेंट का बीजेपी को फायदा होता है लेकिन पुनिया सबसे पहले इसी खामी को दूर करने की कवायद में जुटे हैं.