रायपुर। कांग्रेस के प्रभारी महासचिव 5 दिन के छत्तीसगढ़ दौरे पर 10 अक्टूबर को पहुंच रहे हैं. वे 11 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक बस्तर में रहेंगे. पुनिया 10 की शाम को रायपुर पहुंचेगे. इसके बाद वे अगली सुबह बस्तर पहुंचेगे. इस दौरान पुनिया दूरस्थ बस्तर के कई ब्लॉक में जाकर पार्टी के कार्यक्रम करेंगे. वे संगठन को मज़बूत बनाने के लिए पार्टी की बैठक करेंगे. उनके कार्यक्रम को अंतिम रुप देने के लिए अब से थोड़ी देर में पीसीसी में बैठक होने वाली है जिसमें उनके कार्यक्रम को अंतिम रुप दिया जाएगा.
ये 2013 में परिवर्तन यात्रा पर हुए नक्सली हमले के बाद पहला मौका है जब कांग्रेस का कोई बड़ा नेता बस्तर के अंदरुनी इलाको में जाएगा जहां नक्सलियों का राज चलता है. पुनिया अपने दौरे में पार्टी के संगठनात्मक ढांचे को मज़बूत करने के साथ कई दूरदराज़ के इलाकों में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. वे बस्तर के आमलोगों के मुद्दों को समझने की कोशिश करेंगे. वे दंतेवाड़ा, सुकमा जैसे घोर नक्सलवाद ग्रस्त इलाके में जाएंगे. जहां जाना काफी दुर्गम माना जाता है.
पुनिया यहां आदिवासी कांग्रेस के कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा वे रैलियों और जनसभाओं में भी शिरकत करेंगे. कांग्रेस को पिछले चुनाव में बस्तर में काफी सफलता मिली थी. बीजेपी का ज़ोर भी बस्तर पर है लिहाज़ा कांग्रेस भी यहां अपनी स्थित कमज़ोर नहीं करना चाहती.