रायपुर. कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया चार दिन दिल्ली बिताने के बाद छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे. वे 20 फरवरी की शाम को रायपुर पहुंचेगे. पुनिया हाल ही में करीब हफ्ते भर के दौरे के बाद 15 फरवरी को दिल्ली लौटे हैं. फिर वे चार दिनों के बाद छत्तीसगढ़ लौट रहे हैं.

20 को वे बलौदाबाज़ार जाएंगे जहां वे गिरौदपुरी के दर्शन करने जाएंगे. इसके बाद 24 फरवरी को महंत अपनी जन अधिकार यात्रा ख़त्म कर रहे हैं. इस यात्रा के समापन कार्यक्रम में पुनिया शामिल होंगे. 25 को पुनिया मुख्यमंत्री रमन सिंह के गृहक्षेत्र राजनांदगांव में कार्यक्रम करेंगे. इसके बाद 26 को वे दिल्ली लौट जाएंगे. इस वक्त पीसीसी और पीएल पुनिया का दफ्तर उनके कार्यक्रम को अंतिम रुप दे रहा है.

ये फरवरी में लगातार पुनिया का दूसरा लंबा प्रवास होगा. पुनिया संगठन को लगातार मजबूत बनाने पर काम कर रहे हैं. पुनिया के दौरे के बीच अरुण उंराव इस वक्त बस्तर के दौरे पर हैं. वे तीन दिन के बस्तर और धमतरी प्रवास पर हैं. जहां वे संगठन के अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे. धमतरी और केशकाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा करने के बाद वे जगदलपुर के लिये रवाना होंगे. जगदलपुर पहुंचकर कार्यकर्ताओं से भेंट एवं चर्चा करेंगे.  17 फरवरी को वे जगदलपुर, दंतेवाड़ा, सुकमा के ब्लाक, जोन, सेक्टर प्रभारी, बूथ अध्यक्षों, ब्लाक अध्यक्ष तथा ब्लाक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ अलग-अलग बैठक करेंगे. फिर वे आसना जाएंगे जहां वे बस्तर, बकावंड, जगदलपुर ग्रामीण ब्लाक के बूथ प्रभारियों से चर्चा करेगे. फिर वे कोंडागांव पहुंचकर कोंडागांव, नारायणपुर और कांकेर के पदाधिकारियों के साथ बैठकें करेंगे. लगातार कांग्रेस के प्रभारी महासचिवों और सचिवों की संगठन को दुरुस्त करने की कवायद पर बीजेपी नेताओं की बारीक नज़र है.