नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी इलाके में बुधवार को दो महिलाओं सहित लोगों के एक ग्रुप ने एक यातायात निरीक्षक यानि ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई कर दी. यह घटना सुबह करीब 10 बजे हुई, जब एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी दक्षिणी दिल्ली के देवली मोड़ के पास यातायात की आवाजाही को नियंत्रित कर रहा था. इसी दौरान उसने देखा कि एक स्कूटी सड़क के गलत साइड में जा रही है. जैसे ही पुलिसकर्मी ने गाड़ी को रोका, महिला सवार और उसके सहयोगी की ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ बहस हो गई.

ये भी पढ़ें: पंजाब में AAP सरकार 27 जून को पेश करेगी अपना पहला बजट, पेपरलेस होगा बजट, स्वास्थ्य और शिक्षा पर होगा फोकस

जल्द ही बहस हो गई हिंसक

बहस जल्द ही हिंसक हो गई और दोनों ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर की पिटाई शुरू कर दी. घटना का एक प्रत्यक्षदर्शी ने वीडियो बना लिया, जिसमें साफ दिखा कि कम से कम 4-5 लोगों ने यातायात निरीक्षक का कॉलर पकड़ रखा है. पुलिस ने अभी इस घटना पर आधिकारिक रूप से कोई टिप्पणी नहीं की है. एक युवक ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर के कंधे पर लगे सितारों की पट्टी को भी पकड़कर खींचा.

ये भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड फंड मामला: सोनिया और राहुल गांधी को ED का समन, धरने पर बैठे कांग्रेस कार्यकर्ता, मोदी सरकार पर साधा निशाना

आरोपी लड़की ने टीआई को मारा

ट्रैफिक पुलिसकर्मी और स्कूटी सवार युवक और युवती के बीच नोक-झोंक इतनी बढ़ गई कि बात मारपीट तक पहुंच गई. बीच सड़क पर हंगामा होने लगा. इसी बीच लड़की टीआई को मार देती है. उसने पुलिसकर्मी की वर्दी तक फाड़ दी. इसके अलावा दौड़ा-दौड़ा कर पिटाई भी की. बाद में साथी ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया. अब पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने में जुटी है.