दिल्ली। कम्युनिस्ट देश चीन अपने कानून और नियमों के लिए पूरी दुनिया में कुख्यात है। अब चीन के एक मैनेजर की मौत का मामला खूब सुर्खियां बटोर रहा है।

दरअसल, चीन के एक बैंक अधिकारी लाई शाओमिन ने एक कंपनी के मालिक से दो हजार करोड़ की घूसखोरी की थी। जिसे यहां की कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी। चीन की कोर्ट ने मौत की सजा दे दी लेकिन इनकी मौत को लेकर सरकार ने खुलासा नहीं किया कि इस मैनेजर को किस तरह की मौत दी गई। चीन के हाई प्रोफाइल बैंक अधिकारी लाई शाओमिन को चीन की स्थानीय कोर्ट ने बीते पांच जनवरी को मौत की सजा सुनाई थी।

 

कोर्ट ने घूसखोरी में लिप्त होने के कारण इनको मौत की सजा दी। इस बैंक अधिकारी के खिलाफ आरोप था कि उसने लगभग दो हजार करोड़ की घूसखोरी की थी। जो इन्होंने साल 2008 से लेकर 2018 तक के बीच की थी। चीन की तिआनजिन पीपल्स कोर्ट ने इस बैंक अधिकारी को मौत की सजा पांच जनवरी को सुनाई थी। लाई शाओमिन ने सजा से बचने को सुप्रीम कोर्ट में भी अपील की थी लेकिन इनकी मौत की सजा को वहां भी बरकरार रखा गया था।