नेहा केशरवानी, रायपुर. भाई-बहनों के प्यार का पर्व रक्षाबंधन नजदीक आते ही बाजार में खरीदारी करने लोगों की भीड़ जुट रही है. कोविड के बाद से राखियों के बाजार में रौनक वापस लौटी है, लेकिन महंगाई ने रौनक थोड़ी कम कर दी. रक्षाबंधन के आते ही चारों तरफ राखियों का बाजार सजकर तैयार हो गया है पर इस बार राखियां डेढ़ गुना महंगी हो गई है.
दुकानदारों ने बताया कि इस बार राखियां डेढ़ गुना महंगी हो गई है. इसके चलते खरीददार कम रेट के सिंपल राखी लेना पसंद कर रहे हैं. राखियां की वैरायटी में ओम स्वास्तिक बनी हुई राखी, मिरर राखी, कार्टून राखी, झुमके वाली राखी, देयो राखी, एडी की राखियां, सिल्वर पॉलिश राखी, गोल्डन पॉलिश राखी, गणेश राखी, खास हैं. जो राखियां पहले 10 रुपए में मिल जाती थी वो अब 15 से 20 रुपए में मिल रहे हैं.
खरीददारों ने बताया कि रक्षाबंधन सालभर में एक ही बार आता है. अपने भाइयों को बांधने के लिए अच्छा से अच्छा राखी ले रहे. कई बहनें तो कोविड के कारण रक्षाबंधन त्यौहार मना नहीं पाए थे. इस बार भी कोविड पूरी तरह से कम नहीं हुआ है पर लोगां में उत्साह देखा जा रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक