शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस के पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रवक्ता को दो-दो साल की सजा सुनाए जाने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी कोर्ट के आदेश के अध्ययन के बाद एक्शन लेगी। मामले को लेकर कांग्रेस लीगल सेल के वरिष्ठ पदाधिकारी जेपी धनोपिया का बयान सामने आया है।

Weather Update: MP में भारी बारिश की चेतावनी, इन जिलों को लेकर आया अलर्ट!

धनोपिया ने कहा कि न्यायालय का निर्णय पर कोई टिप्पणी नहीं की जा सकती। लोकतंत्र की रक्षा के लिए न्यायालय के रास्ते अभी खुले हुए है। विपक्ष का काम जो कर रहे हैं, आंदोलन कर रहे हैं, आवाज उठा रहे हैं, उन्हें कहीं ना कहीं दबाया जा रहा है।बता दें कि कांग्रेस के पूर्व विधायक विपिन वानखेडे़ और प्रवक्ता विवेक त्रिपाठी को 2-2 साल की सजा सुनाई गई है। यह सजा भोपाल की एमपी एमएलए (MP-MLA) कोर्ट ने सुनाई है। कोर्ट ने साल 2016 के धरना-प्रदर्शन के मामले में फैसला सुनाया है। कांग्रेस की छात्र विंग एनएसयूआई (NSUI) में रहते हुए सीएम के हाउस घेराव में सभी शामिल थे।

MP Youth Congress Meeting Today: पदाधिकारियों के साथ मीटिंग करेंगे जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष भी होंगे शामिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m