रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी पी.एल.पुनिया 16 अगस्त से 19 अगस्त तक राज्य के दौरे पर आ रहें हैं.इस दौरान पुनिया मिशन 2018 के मद्देनजर पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की कोशिश करेंगे.

निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पी.एल.पुनिया 16 अगस्त की दोपहर नियमित विमान से रायपुर आयेंगे और कांग्रेस भवन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर प्रदेश के राजनीतिक हालात का जायजा लेंगे.16 अगस्त की रात रायपुर में विश्राम करने के बाद पुनिया 17 अगस्त की सुबह सड़क मार्ग से बिलासपुर जायेंगे,जहां बिलासपुर,मुंगेली और कवर्धा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से मेल-मुलाकात करेंगे.साथ ही यहां पर आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित करेंगे..

प्रशिक्षण कार्यक्रम के बाद पुनिया दोपहर 3 बजे कोरबा रवाना होंगे,जहां पर कोरबा और रायगढ़ संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे और कोरबा में ही रात्रि विश्राम करेंगे. 18 अगस्त की सुबह वे एक बार फिर बिलासपुर आयेंगे,जहां पर आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होंगे. सम्मेलन के बाद वे रायपुर आकर रात्रि विश्राम करेंगे.

19 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक कांग्रेस भवन में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक लेकर पुनिया दोपहर 3 बजे नियमित विमान से दिल्ली लौट जायेंगे. पुनिया के दौरे के समय सभी बड़े नेताओं भूपेश बघेल,टी.एस.सिंहदेव,सत्यनारायण शर्मा,मोहम्मद अकबर,करुणा शुक्ला,चरणदास महंत,धनेन्द्र साहू आदि को आवश्यक रुप से उपस्थित होने के निर्देश भी जारी किये गये हैं.