रायपुर. आज के दिन राज्य में कई दिग्गज अपने चुनावी संग्राम की शुरुआत करेंगे. इनमें बसपा प्रमुख मायावती औऱ अजीत जोगी बिलासपुर में रैली कर अपनी ताकत दिखाएंगे वहीं कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया मां बमलेश्वरी के दर्शन कर तुम्हर दुआरी कांग्रेस संगवारी कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे.

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के तूफानी चुनावी दौरे से राज्य में भाजपा का चुनावी बिगुल फूंक दिया. अब शाह के दौरे के बाद राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी कांग्रेस औऱ पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व बसपा नेता मायावती भी चुनावी संग्राम में उतर गए हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. वे दोपहर रायपुर आएंगे जिसके बाद पुनिया मां बम्लेश्वरी के दर्शन करने जाएंगे. मां के दर्शन कर वे दोपहर तीन बजे ‘तुम्हर दुआरी, कांग्रेस संगवारी’ कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे. इसके बाद वे शाम को आयोजित जनघोषणा पत्र की बैठक में भी शामिल होंगे. पुनिया के साथ प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल, टीएस सिंह देव, चुनाव अभियान समिति के प्रमुख डॉक्टर चरणदास महंत सहित पार्टी के वरिष्ठ नेता उपस्थित रहेंगे.

उधर, जोगी कांग्रेस से गठबंधन के बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती आज बिलासपुर से अपने चुनाव अभियान की शुरूआत करेंगी. करीब चार साल बाद बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती प्रदेश में किसी चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. बिलासपुर के सरकंडा खेल मैदान में वो अजीत जोगी के साथ गठबंधन के प्रचार का आगाज करेंगी. पिछले महीने जोगी कांग्रेस और बसपा के बीच गठबंधन होने के बाद दोनों पार्टियों ने इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है.

मायावती के विमान से दस बजे राजधानी के माना एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से वो हेलीकॉप्टर से बिलासपुर जाएंगी. दोनों पार्टियों ने इस रैली के लिए पांच लाख लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए दोनों पार्टियों के नेता कई दिनों से व्यापक स्तर पर तैयारी कर रहे हैं.