रायपुर। सेक्स सीडी स्कैण्डल मामले में पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के खिलाफ सीबीआई द्वारा एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु किए जाने के मामले में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने इसे राजनीतिक षड़यंत्र करार दिया है. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल के साथ खड़ी है.

पुनिया ने  कहा कि भाजपा राजनैतिक तरीके से कांग्रेस का मुकाबला नहीं कर पा रही है इसीलिये अब वह 2018 का विधानसभा चुनाव पुलिस और सीबीआई को आगे कर लड़ना चाह रही है. भ्रष्टाचार, कुशासन वायदा खिलाफी के कारण प्रदेश की जनता के बीच अलोकप्रिय हो चुकी भाजपा, सरकारी जांच एजेंसियों के माध्यम से दबाव बनाकर विपक्ष का मुंह बंद करना चाह रही है. पहले भूपेश बघेल के खिलाफ एसीबी, ईओडब्ल्यू में मुकदमा दर्ज करवाया गया फिर पुलिस में, अब सीबीआई को आगे किया गया है. यह सत्ताबल का दुरूपयोग है, भारतीय जनता पार्टी की राज्य और केन्द्र सरकारों ने राजनैतिक दुर्भावना से सीबीआई का इस्तेमाल कर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाया है.

कांग्रेस शुरू से आशंका जताती रही है कि सीडी कांड भाजपा की अंदरूनी राजनीति की कलह की परिणति है. भाजपा सरकार नहीं चाहती कि सीडी मामले की सच्चाई सामने आये इसीलिये कांग्रेस की मांग के अनुरूप उच्चतम न्यायालय के वर्तमान जज की देखरेख में जांच नहीं करवाई जा रही है. कांग्रेस इस प्रकार की दबाव बनाने की राजनीति के सामने दबने वाली नहीं है। पूरी कांग्रेस पार्टी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ खड़ी है. विपक्ष को परेशान करने की भाजपा की इस कुनीति का कांग्रेस डटकर मुकाबला करेगी भाजपा के षडयंत्रो का राजनैतिक तरीके से प्रतिरोध किया जाएगा. छत्तीसगढ़ की जनता चाहती है जांच हो 36000 करोड़ के नान घोटाले की ,जीरम के क्रूर नर संहार की जांच हो.

उधर इस मामले में भूपेश बघेल को पूर्व केन्द्रीय मंत्री कमलनाथ का भी साथ मिल गया है. उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी भूपेश बघेल के साथ है. इस तरह की राजनीतिक जांच चलते रहती है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

आपको बता दें कि सेक्स सीडी मामले में सीबीआई ने भूपेश बघेल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कर ली है. मंत्री राजेश मूणत ने भूपेश के खिलाफ सिविल लाइन थाना में उनके खिलाफ साजिश करने और अश्लील सीडी बंटवाने का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज की थी. वहीं सीडी मामले में सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर बुधवार से जांच शुरु कर दी है.