चंडीगढ़ : तरनतारन विधानसभा उपचुनाव के लिए आयोजित भव्य रोडशो के दौरान राज्य की महिलाओं को ऐतिहासिक तोहफा देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि आगामी बजट सत्र में हर योग्य महिला के बैंक खाते में ₹1000 मासिक सीधे ट्रांसफर किए जाएंगे बिना किसी पेपरवर्क के, बिना किसी बिचौलिए के, सिर्फ एक क्लिक में।
सीएम मान ने अपने संबोधन में कहा, “हमारी माताओं और बहनों को ₹1000 देने का वादा अब बजट पास होने के बाद पूरा होगा। अब समय है कि हर महिला को हर महीने ₹1000 मिले।” उन्होंने यह भी बताया कि यह राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सीधे खातों में क्रेडिट होगी।
इस ₹1000 की योजना को सिर्फ आर्थिक मदद के रूप में नहीं देखा जा सकता, बल्कि यह पंजाब की महिलाओं के लिए सम्मान और आत्मनिर्भरता की नई परिभाषा है। मुख्यमंत्री मान ने कहा कि इस योजना से न केवल महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण मिलेगा, बल्कि परिवार की समृद्धि भी बढ़ेगी और घरेलू खर्चों में राहत मिलेगी। उन्होंने जोर देकर कहा, “अगर किसी परिवार का बच्चा नौकरी पाता है तो पूरे घर का माहौल बदल जाता है, और अगर महिला आर्थिक सहायता पाती है तो पूरा परिवार मजबूत बनता है।”

इस जनसभा में, जो कि आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हरमीत सिंह संधू के समर्थन में तारणतारन में आयोजित की गई थी, मुख्यमंत्री मान ने लोगों से 11 नवंबर को ‘झाड़ू’ (पार्टी चिन्ह) पर वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा, “विपक्ष पैसे की राजनीति कर रहा है, लेकिन तारणतारन के समझदार लोग ईमानदारी और विकास को चुनेंगे।”
भगवंत मान ने यह भी विश्वास दिलाया कि उनकी सरकार पांच साल के भीतर जनता से किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। आम आदमी पार्टी अपने जन-हितकारी नीतियों के कारण इस उपचुनाव में भारी जीत की उम्मीद कर रही है।
- नुआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव : मुख्यमंत्री साय ने चुनावी सभा को किया संबोधित, कहा – उत्तम हो ओडिशा, हम सबका संकल्प
- वो रोज पैसों को लेकर झगड़ा करती थी… एक लाख की सुपारी देकर पति ने कराई पत्नी की हत्या, ऐसे खुली आरोपी की पोल
- धार कलेक्ट्रेट परिसर में बड़ा हादसा: लोहे का गेट गिरने से बुजुर्ग की मौत, सुरक्षा व्यवस्था और रखरखाव पर उठे सवाल
- बीच सड़क शिक्षकों की दबंगई, युवक से की मारपीट, सोशल मीडिया पर VIDEO वायरल
- साय सरकार ने व्यवसायियों को दी बड़ी राहत : अब क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और UPI से कर सकेंगे GST भुगतान, सीएम ने कहा – राज्य की अर्थव्यवस्था में पारदर्शिता और विश्वास को सुदृढ़ करेगी डिजिटल सुविधा
