पंजाब सरकार (punjab government) 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बीते पांच वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले अपने खिलाड़ियों को नकद इनामी राशि से सम्मानित करेगी।
29 अगस्त को बठिंडा में शुरू हो रहे ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के सीजन-2 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ऐसे 1807 खिलाड़ियों को कुल 5.94 करोड़ रुपये बांटेंगे।
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि सरकार के संज्ञान में आया था कि राज्य में बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पदक जीतने के बावजूद बीते पांच सालों से नकद इनामी राशि नहीं मिली। खेल विभाग ने साल 2017 से अब तक ऐसे 1807 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है, जिनकी कुल इनामी राशि 5,94,45,400 (5.94 करोड़) रुपये बनती है। यह खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं।
खेल विभाग ने 2017 से तैयार की खिलाड़ियों की सूची
मीत हेयर ने नकद इनामी राशि से सम्मानित किए जाने वाले 1807 खिलाड़ियों के विवरण जारी करते हुए बताया कि 2017-18 साल के 997 खिलाड़ियों को 1.58 करोड़, 2018-19 के 135 खिलाड़ियों को 47.96 लाख, 2019-20 के 287 खिलाड़ियों को 1.75 करोड़, 2020-21 के 51 खिलाड़ियों को 19.05 लाख, 2021-22 के 203 खिलाड़ियों को 1.32 करोड़ रुपये और पिछले साल हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 10 खिलाड़ियों को 41 लाख दिए जाएंगे।
- स्टूडेंट्स को खेलों से जोड़ने की पहल: स्कूल-काॅलेजों जाएगी प्रचार गाड़ियां, CM धामी ने की ये अपील
- समय पर कलेक्टोरेट नहीं पहुंचते अधिकारी-कर्मचारी: कलेक्टर के औचक निरीक्षण में हुआ खुलासा, 65 को थमाया शो-कॉज नोटिस
- Exclusive: बीजेपी जिलाध्यक्ष के लिए दो फॉर्मूले तैयार, कौन सा फॉर्मूला होगा लागू, दिल्ली में मंथन जारी
- जिस्म का सौदाः नाच-गाने की आड़ में किशोरी से करा रहे थे देहव्यापार, जानिए फिर कैसे खुली काले कारनामों की पोल…
- प्रशांत किशोर की हालत गंभीर, सेहत में सुधार के लिए पार्टी के युवा नेताओं ने किया सामूहिक पूजा-पाठ का आयोजन