पंजाब सरकार (punjab government) 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर बीते पांच वर्षों में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वाले अपने खिलाड़ियों को नकद इनामी राशि से सम्मानित करेगी।
29 अगस्त को बठिंडा में शुरू हो रहे ‘खेडां वतन पंजाब दीयां’ के सीजन-2 के उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री भगवंत मान ऐसे 1807 खिलाड़ियों को कुल 5.94 करोड़ रुपये बांटेंगे।
खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने बताया कि सरकार के संज्ञान में आया था कि राज्य में बहुत से खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्हें पदक जीतने के बावजूद बीते पांच सालों से नकद इनामी राशि नहीं मिली। खेल विभाग ने साल 2017 से अब तक ऐसे 1807 खिलाड़ियों की सूची तैयार की है, जिनकी कुल इनामी राशि 5,94,45,400 (5.94 करोड़) रुपये बनती है। यह खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन कर चुके हैं।
खेल विभाग ने 2017 से तैयार की खिलाड़ियों की सूची
मीत हेयर ने नकद इनामी राशि से सम्मानित किए जाने वाले 1807 खिलाड़ियों के विवरण जारी करते हुए बताया कि 2017-18 साल के 997 खिलाड़ियों को 1.58 करोड़, 2018-19 के 135 खिलाड़ियों को 47.96 लाख, 2019-20 के 287 खिलाड़ियों को 1.75 करोड़, 2020-21 के 51 खिलाड़ियों को 19.05 लाख, 2021-22 के 203 खिलाड़ियों को 1.32 करोड़ रुपये और पिछले साल हुए 36वें राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले 10 खिलाड़ियों को 41 लाख दिए जाएंगे।
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा