मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने वालों को बड़ी राहत दी है. पंजाब अपार्टमेंट और संपत्ति विनियमन (संशोधन) विधेयक, 2024 अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने वाले लोगों के लिए एक बड़ी राहत लेकर आया है.
पंजाब सरकार ने अवैध कॉलोनियों में प्लॉट खरीदने वालों की समस्याओं के समाधान और भविष्य में सभी अवैध कॉलोनियों पर रोक लगाने के लिए इस बिल को लाने के लिए ढाई साल तक कड़ी मेहनत की है. जिन लोगों ने 500 गज तक के भूखंडों के लिए 31 जुलाई 2024 से पहले लिखित विवरण (सेल एग्रीमेंट), पावर ऑफ अटॉर्नी और बैंक के माध्यम से लेनदेन किया है, वे इस साल 2 नवंबर तक अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) प्राप्त कर सकेंगे.
इस अधिनियम का उद्देश्य अवैध या अनधिकृत कॉलोनियों को विनियमित करना नहीं है, बल्कि यह अवैध कॉलोनियों में 500 गज तक के भूखंडों के पंजीकरण पर केंद्रित है. इस कदम का उद्देश्य पिछली सरकारों के विपरीत अवैध कॉलोनियों पर पूर्ण प्रतिबंध लगाना है, जो ऐसी बुरी प्रथाओं को प्रोत्साहित करती रही हैं. ध्यान देने वाली बात यह है कि 31 जुलाई से पहले जिन भूखंडों का लेन-देन बियाना या बैंक के माध्यम से नहीं होगा, वे इस अधिनियम के दायरे में नहीं आएंगे.
- Elon Musk की xAI ने लॉन्च किया Grok वेब ऐप, ChatGPT और Google Gemini को देगी टक्कर
- पहले संगम में पाप धोए फिर कर दिया कांड : चाची से संबंध होने के शक में बेटे ने पिता को उतार दिया मौत के घाट, मूसर से कर दी हत्या
- भोपाल में 49 साल पुराना पार्वती पुल क्रैक होकर धंसा: बैरसिया-नरसिंहगढ़ मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद, MPRDC की टीम करेगी जांच
- आदिवासी अंचल में निवेश को न्यौता: शहडोल में हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में CM डॉ मोहन बोले- मैं जब आपसे मिलता हूं तो भूल जाता हूं कि मैं मुख्यमंत्री हूं
- रोहतास में छापेमारी के दौरान 45 करोड़ की अवैध लॉटरी टिकट जब्त, पुलिस ने 103 मजदूरों को पकड़ा